CAA पर बॉलीवुड का सपोर्ट जुटाने की सरकार ने की कोशिश, रखा स्पेशल डिनर

By भाषा | Published: January 6, 2020 01:13 PM2020-01-06T13:13:00+5:302020-01-06T13:13:00+5:30

फिल्म निर्माता कुणाल कोहली, अभिनेता शैलेश लोढ़ा, गायक कैलाश खेर, रूप कुमार राठौड़, शान, निर्माता जोड़ी अनु और शशि रंजन भी बैठक में शामिल हुए।

government wants to get the support of bollywood through their dinner and discussion session | CAA पर बॉलीवुड का सपोर्ट जुटाने की सरकार ने की कोशिश, रखा स्पेशल डिनर

CAA पर बॉलीवुड का सपोर्ट जुटाने की सरकार ने की कोशिश, रखा स्पेशल डिनर

Highlights केंद्र सरकार बॉलीवुड के टॉप सितारों का समर्थन हासिल करने की कोशिश में एक मीटिंग का आयोजन किया गयामुंबई के ग्रैंड हयात होटल में यूनियन मिनिस्टर ऑफ रेलवे कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पीयूष गोयल के साथ बॉलीवुड की हस्तियों ने मुलाकात की

केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख प्रसून जोशी, निर्माता रितेश सिधवानी और भूषण कुमार, निर्देशक अभिषेक कपूर और अभिनेता रणवीर शौरी सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर चर्चा के लिए केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक की। मुम्बई के एक उपनगरीय होटल में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच यह बैठक हुई।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बैजयंत पांडा भी इस बैठक में शामिल हुए। शौरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ बैठक काफी अच्छी रही। यह अच्छा है कि सरकार सीएए संबंधित शंकाओं को दूर करने की कोशिश कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमसे कहा गया कि विभिन्न क्षेत्र के लोगों के साथ ऐसी बैठकें की जाएंगी। मुझे पहले ही सीएए से कोई मसला नहीं था और मैं उम्मीद करता हूं कि लोग इस बात को लेकर गुमराह नहीं करेंगे कि इससे भारतीय नागरिकता प्रभावित होती है।’’

फिल्म निर्माता राहुल रायवाल सबसे पहले यहां पहुंचे। इसके बाद अनु मलिक, सिधवानी आए, जो बैठक शुरू होने के करीब 20 मिनट बाद ही यहां से चले गए। उनके अलावा फिल्म निर्माता कुणाल कोहली, अभिनेता शैलेश लोढ़ा, गायक कैलाश खेर, रूप कुमार राठौड़, शान, निर्माता जोड़ी अनु और शशि रंजन भी बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान कुछ लोगों ने कानून के खिलाफ परिसर के बाहर प्रदर्शन भी किया। इन लोगों ने हाथ में सरकार और बॉलीवुड के खिलाफ तख्तियां ले रखी थीं।

तख्तियों पर ‘‘बॉलीवुड हम देख रहे हैं। #मुम्बईसीएएकेखिलाफ’’ लिखा था। वहीं एक पोस्टर पर लिखा था ‘‘अपने प्रशंसकों को निराश ना करें। सीएए एनपीआर एनआरसी का खारिज करें।’’ सूत्रों के अनुसार निर्माता महावीर जैन ने बैठक के लिए फिल्म जगत के लोगों को शुक्रवार को आमंत्रण भेजा था। खबरों के अनुसार जैन ने ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जनवरी में फिल्मी हस्तियों की बैठक का आयोजन किया था। 

Web Title: government wants to get the support of bollywood through their dinner and discussion session

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे