'गदर2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फैंस भी कहेंगे Waah!

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 16, 2018 03:26 PM2018-01-16T15:26:37+5:302018-01-16T15:27:23+5:30

 'गदर' 2016 की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। ऐसे में अब कयास लगाया जा रहा है कि 'गदर-2' से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है

gadar-2 bhojpuri film trailer released | 'गदर2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फैंस भी कहेंगे Waah!

'गदर2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, फैंस भी कहेंगे Waah!

गदर फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब गदर2 पर्दे पर आने को तैयार है।  'गदर-2' अब दर्शकों की कसौटी पर कसे जाने के लिए तैयार है। आज 'गदर-2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में  देशभक्ति से भरी इस फिल्म में पाकिस्तान और आतंकवाद का जमकर बैंड बजाया गया है। दरअसल हम बात कर रहे हैं भोजपुर फिल्म गदर2 की।

 'गदर' 2016 की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। ऐसे में अब कयास लगाया जा रहा है कि 'गदर-2' से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है। 'गदर-2' 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में पवन सिंह नजर आए थे और ट्रेलर की शुरुआत उनके डायलॉग के साथ ही की गई है।

इस फिल्म के ट्रेलर में एक्शन भी देखने को मिल रहे हैं। फिल्म में रोमांटिक एंगल भी है और हॉट सीन्स भी। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे विशाल सिंह के जबरदस्त एक्शन और फिल्म की अभिनेत्रियों माही खान, सनी सिंह , निशा दुबे और श्रेया मिश्रा को दिखाया गया है। जबकि भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही भी एक अलग अंदाज में ट्रेलर में दिख रहे हैं। इंदिरा फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी 'गदर-2' के  प्रोड्यूसर संजय सिंह राजपूत और राजेश त्रिपाठी हैं।

Web Title: gadar-2 bhojpuri film trailer released

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे