सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट करने की बात पर बोलीं तारा सुतारिया, कहा- हां हम लवली चैट करते हैं
By मेघना वर्मा | Updated: April 29, 2019 17:45 IST2019-04-29T17:45:52+5:302019-04-29T17:45:52+5:30
तारा जल्द ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर में दिखेंगी। फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही उनकी एक्टिंग की तारीफ की जा रही है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट करने की बात पर बोलीं तारा सुतारिया, कहा- हां हम लवली चैट करते हैं
तारा सुतारिया इन दिनों अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के प्रमोशन में बिजी हैं। टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे की इस फिल्म से तारा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। सिर्फ वहीं नहीं चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडे भी इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं। वहीं तारा सुतारिया की डेटिंग की खबरें सामने आ रही थीं। जिस पर फाइनली तारा ने अब चुप्पी तोड़ दी है।
फिल्मफेयर को दिए अपने इंटरव्यू में तारा से जब उनके और सिद्धार्थ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नहीं वो एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं। वो दोनों सिर्फ और सिर्फ पड़ोसी हैं। और उन दोनों के बीच पड़ोसियों वाला ही प्यार है। तारा ने कहा कि वो और सिद्धार्थ सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त हैं। हम दोनों बातें भी बहुत करते हैं।
तारा ने कहा कि वो और सिद्धार्थ अक्सर फिल्मों की बात करते हैं। तारा ने ये भी बताया कि दूसरी फिल्में उन्होंने सिद्धार्थ के साथ ही साइन की है। तो वो उन्हीं के बारे में बातें करते हैं। ये पड़ोसियों के प्यार वाली लवली चैट है। तारा का नाम कुछ दिनों पहले ईशान खट्टर के साथ भी जोड़ा जा रहा था जिसकी कोई भी ऑफिशयली बयान नहीं दिया गया है।
तारा और सिद्धार्थ फिल्म मरजावां में साथ में काम करने वाले हैं। तारा का नाम विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा के साथ भी जुड़ा था। सच क्या है वो तारा ही जानें। तारा जल्द ही स्टूडेंट ऑफ द ईयर में दिखेंगी। फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही उनकी एक्टिंग की तारीफ की जा रही है। अब बड़े पर्दे पर उनकी फिल्म क्या जलवा दिखाती है ये तो वक्त बताएगा।