बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता यश जौहर की आज है पुण्यतिथि, जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 26, 2018 11:52 AM2018-06-26T11:52:59+5:302018-06-26T12:02:11+5:30

यश जौहर का जन्म 6 सितम्बर 1929 पंजाब में हुआ था। उनकी फिल्मों के भव्य सेट और विदेशी लोकेशन उन्हें खास बनाते थे।

Film Producer Yash Johar death anniversary | बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता यश जौहर की आज है पुण्यतिथि, जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता यश जौहर की आज है पुण्यतिथि, जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें

कुछ कुछ होता है, कभी ख़ुशी कभी गम, कल हो न हो जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में देने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्टर यश जौहर की आज (26 जून) पुण्यतिथ‌ि है। उन्होंने बॉलीवुड को कई रोमांटिक फ़िल्में दी। यश जौहर का जन्म 6 सितम्बर 1929 पंजाब में हुआ था। उनकी फिल्मों के भव्य सेट और विदेशी लोकेशन उन्हें खास बनाते थे।

यश जौहर ने सुनील दत्त के प्रोडक्शन हाउस ‘अजंता आट्स’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद सहायक निर्माता के रूप में वह देवानंद के प्रोडक्शन हाउस नवकेतन फिल्म्स से जुड़े और गाइड, ज्वेल थीफ, प्रेम पुजारी, हरे रामा हरे कृष्णा जैसी शानदार फिल्मों को पर्दे पर लाने में अपना योगदान दिया।

यश जौहर ने साल 1976 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन शुरू की। इस प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'दोस्ताना' थी जो कि हिट फिल्म थी। अग्निपथ, गुमराह और डुप्लीकेट के बाद साल 1998 में फिल्म कुछ-कुछ होता है रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े।

बता दें कि अपने पिता यश जौहर की तरह ही करण जौहर भी अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।  करण की मां का नाम हीरू जौहर है। यश जौहर हमेशा चाहते थे कि उनका बेटा हीरो बने लेकिन किस्मत ने करण के लिए कुछ और ही प्लान्स बनाए हुए थे। आज करण फिल्म इंडस्ट्री में जानामाना नाम है। हर एक्टर उनके साथ काम करने के लिए तरसता है। करण ने अब तक जितनी भी फिल्मों को डायरेक्ट किया उनमें ज्यादातर हिट रहीं हैं।

यश जौहर की अंतिम फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई ‘जब तक है जान’ थी। शाहरुख़ खान, कैटरिना कैफ और अनुष्का शर्मा की ये फिल्म एक रोमांटिक फिल्म थी। 26 जून 2004 को उनका निधन हो गया था।

Web Title: Film Producer Yash Johar death anniversary

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे