मशहूर फिल्म प्रोड्यूसल चंपक जैन का निधन, 'जोश', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्में की थीं प्रोड्यूस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 31, 2019 22:40 IST2019-10-31T22:40:59+5:302019-10-31T22:40:59+5:30

मशहूर फिल्म प्रोड्यूसल चंपक जैन का निधन, 'जोश', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्में की थीं प्रोड्यूस
सिनेमा जगत के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर चंपक जैन का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनका निधन ब्रैन हैमरेज की वजह से हुआ। चंपक जैन के इस निधन पर हिंदी सिनेमा को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने 'जोश', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं।
एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार कल मुंबई में किया जाएगा।
Film producer Champak Jain passes away. His funeral will be held tomorrow in Mumbai.
— ANI (@ANI) October 31, 2019