प्रख्यात फिल्म छायाकार रामचंद्र बाबू का निधन, 125 फिल्मों में कर चुके हैं काम

By भाषा | Published: December 22, 2019 01:01 PM2019-12-22T13:01:52+5:302019-12-22T13:01:52+5:30

रामचंद्र बाबू ने मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु, हिंदी, अरबी और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों के लिए काम किया। वह मशहूर फिल्म छायाकार रवि के चंद्रन के भाई थे।

Film cinematographer Ramachandra Babu dies, has worked in 125 films | प्रख्यात फिल्म छायाकार रामचंद्र बाबू का निधन, 125 फिल्मों में कर चुके हैं काम

प्रख्यात फिल्म छायाकार रामचंद्र बाबू का निधन, 125 फिल्मों में कर चुके हैं काम

प्रख्यात फिल्म छायाकार रामचंद्र बाबू का शनिवार को केरल के कोझिकोड में एक अस्पताल निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 72 वर्ष के थे। बाबू करीब 125 फिल्मों से जुड़े रहे थे। वह मलयालम फिल्म उद्योग के प्रौद्योगिकी विकास का हिस्सा थे और जब फिल्में श्वेत-श्याम से रंगीन में तब्दील हो रही थीं तब वह कैमरे के पीछे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘ उन्होंने बेचैनी की शिकायत की और बेहोश होकर गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।’’ बाबू को सर्वश्रेष्ठ छायाकार के लिए चार बार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला।

उनके निधन पर विपक्षी कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला और केरल के संस्कृति मंत्री एके बालन ने शोक व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि बाबू ने मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु, हिंदी, अरबी और अंग्रेजी भाषा की फिल्मों के लिए काम किया। वह मशहूर फिल्म छायाकार रवि के चंद्रन के भाई थे।

Web Title: Film cinematographer Ramachandra Babu dies, has worked in 125 films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे