कोरोना की मार! महाराष्ट्र में फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग पर फिर लगी रोक

By दीप्ती कुमारी | Published: April 14, 2021 12:06 PM2021-04-14T12:06:53+5:302021-04-14T12:06:53+5:30

महाराष्ट्र में बुधवार से शुरू हो रहे 15 दिनों के सख्त कर्फ्यू का असर फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग पर भी पड़ा है। सरकार ने सभी प्रकार की शूटिंग पर रोक लगा दी है।

film and tv shoots to be at halted because maharastra govt impose new rules amid covid-19 cases | कोरोना की मार! महाराष्ट्र में फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग पर फिर लगी रोक

महाराष्ट्र में फिल्म और टीवी शो की शूटिंग बंद (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)

Highlightsमहाराष्ट्र में बुधवार रात 8 बजे से 'कोरोना कर्फ्यू' कोरोना से निपटने के लिए गाइडलाइंस किए गए सख्तमहाराष्ट्र में अब अगले 15 दिन के लिए सभी फिल्म और टेलीविजन शूटिंग पर रोक लगा दी गई हैफिल्म और टीवी जगत के लोगों का कहना है कि शूटिंग जारी रखने के लिए वे सीएम उद्धव ठाकरे से जल्द बात करेंगे

मुंबई:  महाराष्ट्र में बुधवार शाम 8 बजे से सभी बॉलीवुड फिल्मों सहित और टीवी सीरियल और अन्य शूटिंग बंद हो जाएंगे। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी मामलों की  बढ़ती  संख्या देखकर महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में 14 अप्रैल रात 8 बजे से 1 मई सुबह 7 तक 'कोरोना कर्फ्यू' की घोषणा की है। इसके तहत कई सख्त पाबंदियां लगाई जा रही हैं। 

कोरोना से निपटने के लिए 'ब्रेक द चेन' है मकसद 

फिल्मों और टीवी के लिए कोरोना नियमों का 17 पृष्ठ का दिशानिर्देश जारी किया गया है। इसका शीर्षक 'ब्रेक द चैन' है। इसमें कहा गया है कि फिल्मों , टेलीविजन और विज्ञापनों की शूटिंग 1 मई तक नहीं होगी। इस आदेश के तहत राज्य में भीड़-भाड़ वाले कोई आयोजन नहीं किए जाएंगे।

इस प्रतिबंध के साथ सलमान खान की 'टाइगर 3', शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' और अमिताभ बच्चन की 'गुडबाय' जैसी फिल्मों की शूटिंग भी अब अगले कुछ दिनों तक महाराष्ट्र में नहीं हो सकेगी।

क्या कह रहे फिल्म और टीवी जगत के लोग

सरकार के इस फैसले पर सब चैनल पर टेलीविजन शो 'वागले की दुनिया' के निर्माता जेडी मजेठिया ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वह और उनके भारतीय फिल्म्स एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल के सदस्य सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हैं  लेकिन वे  कड़े सुरक्षा उपायों के साथ शूटिंग करने की बात सीएम से करेंगे ।

वहीं  फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि शूटिंग को जारी रखने की जरूरत है क्योंकि उन्हें लगता है कि शूटिंग के कारण कोरोना केस नहीं बढ़ रहे हैं।  

Web Title: film and tv shoots to be at halted because maharastra govt impose new rules amid covid-19 cases

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे