Fighter box office collection: ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' ने तीसरे दिन 27 करोड़ बटोरे, जानिए अब तक की कमाई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 28, 2024 11:23 AM2024-01-28T11:23:12+5:302024-01-28T11:25:24+5:30

तीन दिनों को मिलाकर 'फाइटर' की कुल कमाई 94 करोड़ के करीब हो गई है। आशा है कि जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।

Fighter box office collection Hrithik Roshan and Deepika starrer minted over 27 crores on Saturday | Fighter box office collection: ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' ने तीसरे दिन 27 करोड़ बटोरे, जानिए अब तक की कमाई

'फाइटर' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी

Highlightsऋतिक रोशन-स्टारर 'फाइटर' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की'फाइटर' की कुल कमाई 94 करोड़ के करीब हो गई

Fighter box office collection: ऋतिक रोशन-स्टारर 'फाइटर' 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई की।  गणतंत्र दिवस की छुट्टी के दिन यानी कि 26 जनवरी को फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और इसकी कमाई में 70% से अधिक की बढ़ोत्तरी हुई। 26 जनवरी को  'फाइटर' ने  39 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन 27 जनवरी को इसकी कमाई में और उछाल आया और फिल्म ने शनिवार को 27 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। 

इस तरह से तीन दिनों को मिलाकर 'फाइटर' की कुल कमाई 94 करोड़ के करीब हो गई है। आशा है कि जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। रविवार को फिल्म की कमाई से ज्यादा उछाल आने की उम्मीद है और ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि यह आंकड़ा 28 जनवरी की शाम तक 130 करोड़ तक पहुंच सकता है। 

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, फाइटर एक एक्शन फिल्म है। यह वायु सेना के लड़ाकू पायलटों के जीवन पर आधारित है। दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। फाइटर को 2डी और 3डी दोनों संस्करणों में रिलीज किया गया है। फिल्म के दोनों संस्करणों के लिए शाम के शो में दर्शकों की सबसे ज्यादा उपस्थिति देखी गई। 

हालाँकि फिल्म के शुरुआती दिन का कलेक्शन ऋतिक रोशन के स्टारडम के अनुरूप नहीं हैं। सिद्धार्थ आनंद के साथ उनकी पिछली दो फिल्मों ने बड़ी शुरुआत की थी। ऋतिक की टॉप ओपनिंग वॉर रही, जिसने 2019 में 53 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनिया भर में लगभग 470 करोड़ रुपये की कमाई की। बैंग बैंग ने 27 करोड़ रुपये से शुरुआत की और वैश्विक स्तर पर 350 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।

सिद्धार्थ आनंद की बतौर निर्देशक ये आठवीं फिल्म है। करीब 200 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है ये आने वाला समय ही बताएगा। मसाला हिंदी फिल्म की तरह बनाई गई ‘फाइटर’ की तुलना  टॉम क्रूज की फिल्मों ‘टॉप गन’ और ‘टॉप गन मैवेरिक’ से भी हो रही है।

Web Title: Fighter box office collection Hrithik Roshan and Deepika starrer minted over 27 crores on Saturday

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे