शूटिंग में सबके सामने पापा डेविड धवन से बेइज्जत हो चुके हैं वरुण धवन, दे डाली थी फिल्म से बाहर निकालने की धमकी

By अमित कुमार | Updated: May 26, 2020 19:59 IST2020-05-26T19:59:54+5:302020-05-26T19:59:54+5:30

सेट पर दर्द से कराह रहे वरुण धवन को पापा डेविड धवन ने सबके सामने ही बेइज्जती कर दी थी। इस बात का खुलासा वरुण ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

father david dhawan insults Varun Dhawan on film set during shooting | शूटिंग में सबके सामने पापा डेविड धवन से बेइज्जत हो चुके हैं वरुण धवन, दे डाली थी फिल्म से बाहर निकालने की धमकी

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsबॉलीवुड डायरेक्टर और पिता डेविड धवन के साथ वरुण धवन ने मैं तेरा हीरो और जुडवां 2 जैसी फिल्में की हैं।लॉकडाउन के कारण थिएटर्स बंद हैं और फिल्में भी रिलीज नहीं हो पा रही है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से फिल्म जगत में भी काम बंद हो गया है ऐसे में बॉलीवुड के सितारे घर में अपना समय बिता रहे हैं। देश में लॉकडाउन के कारण ही कुछ हद तक स्थिति संभली हुई है। कोरोना के कारण लोगों की जिंदगी पिछले दो महीनों से बिल्कुल बदल सी गई है।  

लॉकडाउन के कारण थिएटर्स बंद हैं और फिल्में भी रिलीज नहीं हो पा रही है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से कनेक्ट रहने की कोशिश कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अपनी बातें शेयर करते रहते हैं। वरुण धवन ने हर तरह की फिल्मों में काम किया है। 

बॉलीवुड डायरेक्टर और पिता डेविड धवन के साथ वरुण धवन ने मैं तेरा हीरो और जुडवां 2 जैसी फिल्में की हैं। ये दोनों ही फिल्म बाक्स ऑफिस पर हिट रही थी। वरुण ने एक शो के दौरान बताया था कि पिता डेविड धवन के साथ काम के समय उन्हें एक एक्टर की तरह ही ट्रीट करते हैं। यहां तक कि एक बार सेट पर सबके सामने डेविड धवन ने वरुण की बेइज्जती भी कर दी थी। 

दरअसल, एक फिल्म की शूट‍िंग के दौरान वरुण बाइक से गिर गए। उन्हें काफी चोट लगी, जिसके बाद उनके पैर पर बर्फ लगाया गया। वो दर्द से कराह रहे थे तभी माइक पर डेविड चिल्लाने लगे. वे कहते हैं- 'अरे कौन है ये हीरो, ये हीरो नहीं है... रो रहा है सेट पर, चलो निकालो इसे यहां से।' वरुण धवन इस किस्से का जिक्र एक इंटरव्यू के दौरान किया था। 

Web Title: father david dhawan insults Varun Dhawan on film set during shooting

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे