सुशांत सुसाइड केस को लेकर ED ने दर्ज किया मामला, हो सकती है मनी लॉन्ड्रिंग की जांच

By मनाली रस्तोगी | Published: July 31, 2020 09:07 PM2020-07-31T21:07:36+5:302020-07-31T21:07:36+5:30

सुशांत सुसाइड केस को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मामला दर्ज कर लिया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर सकती है।

Enforcement Directorate registers an Enforcement Case Information Report ECIR in Sushant Singh Rajput death case | सुशांत सुसाइड केस को लेकर ED ने दर्ज किया मामला, हो सकती है मनी लॉन्ड्रिंग की जांच

सुशांत सुसाइड केस को लेकर ED ने दर्ज किया मामला, हो सकती है मनी लॉन्ड्रिंग की जांच

Highlightsसुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह का आरोप है कि रिया ने अपने करियर को बढ़ाने के मकसद से मई 2019 में उनके बेटे के साथ दोस्ती बढ़ाई थीअधिकारियों के मुताबिक ईडी राजपूत के धन और उनके बैंक खातों के कथित दुरुपयोग के आरोपों की जांच करना चाहती है

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को लेकर जहां इतने दिनों से सीबीआई जांच की मांग हो रही है तो वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले को दर्ज कर लिया है। सुशांत के पिता केके सिंह की पटना में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद ईडी ने कदम उठाया है। दरअसल, सुशांत के पिता ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि उनके बेटे के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन किया गया है।

ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर सकती है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि गुरुवार को ईडी ने बिहार पुलिस से सुशांत की मौत के सिलसिले में रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की कॉपी मांगी थी। इसी सिलसिले में अधिकारियों ने बताया था कि मामले में संभावित धन शोधन कोण से जांच करने के लिए प्राथमिकी की कॉपी मांगी गई है। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस संदर्भ में बिहार पुलिस को पत्र लिखा है।

ईडी धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत संभावित जांच के लिए मामले को देख रही है। बता दें, सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने अपने बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों में रिया चक्रवती, उनके परिवार के सदस्यों और छह अन्य लोगों के खिलाफ हाल ही में एफआईआर दर्ज कराई थी। सिंह का आरोप है कि रिया ने अपने करियर को बढ़ाने के मकसद से मई 2019 में उनके बेटे के साथ दोस्ती बढ़ाई थी। अधिकारियों के मुताबिक ईडी राजपूत के धन और उनके बैंक खातों के कथित दुरुपयोग के आरोपों की जांच करना चाहती है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Enforcement Directorate registers an Enforcement Case Information Report ECIR in Sushant Singh Rajput death case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे