Emergency Film: कंगना रनौत ने शेयर की अपने बचपन की क्यूट फोटो, कहा- परिवार के लोग मुझे बुलाते थे 'इंदिरा गांधी'

By रुस्तम राणा | Published: September 19, 2022 02:54 PM2022-09-19T14:54:39+5:302022-09-19T15:01:17+5:30

फिल्म 'इमरजेंसी' का निर्देशन खुद कंगना रनौत ने किया है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है जिसमें कंगना दिवंगत नेता की मुख्य भूमिका में हैं।

Emergency Film Kangana Ranaut shares childhood photos: says family called her 'Indira Gandhi' | Emergency Film: कंगना रनौत ने शेयर की अपने बचपन की क्यूट फोटो, कहा- परिवार के लोग मुझे बुलाते थे 'इंदिरा गांधी'

Emergency Film: कंगना रनौत ने शेयर की अपने बचपन की क्यूट फोटो, कहा- परिवार के लोग मुझे बुलाते थे 'इंदिरा गांधी'

Highlightsफिल्म 'इमरजेंसी' का निर्देशन खुद कंगना रनौत ने किया हैयह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित हैफिल्म में कंगना रनौत दिवंगत प्रधानमंत्री की भूमिका निभाएंगी

मुंबई: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की पुरानी तस्वीरें साझा कीं हैं। अपनी बचपन की तस्वीरों में वह देश की दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में बॉलीवुड `क्वीन` स्कूल की ड्रेस पहनी हुई हैं और उनके बाल घुंघराले हैं। बचपन की पहली तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, "यह आश्चर्यजनक है कि मेरे कई रिश्तेदारों ने मुझे इंदिरा गांधी कहा, शायद मेरे हेयर स्टाइल की वजह से।"

वहीं दूसरी फोटो में, किशोरी अवस्था में कंगना बड़ी आंखों और घुंघराले बालों में दिखाई दे रही हैं। तस्वीर साझा करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, "मैंने एक बच्चे के रूप में किसी की हेयरस्टाइल को फॉलो नहीं किया, मैं खुद गांव के नाई के पास गई और उसे इस तरह के बाल काटने को कहा। इसे देखकर परिवार के कई लोगों ने मुझे मजाक में इंदिरा कहकर पुकारा खासकर मेरे अंकलों ने जो आर्मी बैकग्राउंड के थे।"

रविवार को अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया और फिल्म के रैप के बारे में एक अपडेट दिया। 'इमरजेंसी' का निर्देशन खुद कंगना रनौत ने किया है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है जिसमें कंगना दिवंगत नेता की मुख्य भूमिका में हैं।

कंगना के अलावा, फिल्म में अनुपम खेर (जय प्रकाश नारायण), महिमा चौधरी (पुपुल जयकर), विशाक नायर (संजय गांधी) और श्रेयस तलपड़े (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यहां आपको बता दें कि कंगना रनौत 'इमरजेंसी' के अलावा, निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा की 'तेजस' में भी काम कर रही हैं, इस फिल्म में वह एक भारतीय वायु सेना के पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी। 

Web Title: Emergency Film Kangana Ranaut shares childhood photos: says family called her 'Indira Gandhi'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे