XXX2 के विवाद पर एकता कपूर ने मांगी माफी, कहा- सेना का बेहद सम्मान करती हूं...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 16, 2020 08:31 AM2020-06-16T08:31:16+5:302020-06-16T08:31:16+5:30

मशहूर निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने वेबसीरीज ट्रिपल एक्स के आपत्त‍िजनक सीन के मामले में भारतीय सेना से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनका ओटीटी प्लेटाफॅार्म ऑल्ट बालाजी सेना की बहुत इज्जत करता है।

ekta kapoor sssues an apology to indian army over xxx uncensored-2 | XXX2 के विवाद पर एकता कपूर ने मांगी माफी, कहा- सेना का बेहद सम्मान करती हूं...

XXX2 के विवाद पर एकता कपूर ने मांगी माफी, कहा- सेना का बेहद सम्मान करती हूं...

Highlightsएकता कपूर अपनी वेबसीरीज 'ट्रिपल एक्स 2' को लेकर सुर्खियों में हैं 'बिग बॉस' फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता और शोभा कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है

एकता कपूर अपनी वेबसीरीज 'ट्रिपल एक्स 2' को लेकर सुर्खियों में  हैं। 'बिग बॉस' फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता और शोभा कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, इस पर सबसे भाऊ का कहना था कि एकता को अपनी वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स 2' के लिए इंडियन आर्मी से माफी मांगनी चाहिए। हाल ही में वेब सीरीज के प्रसारण के जरिये अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों के अपमान के आरोप में एकता कपूर समेत तीन लोगों के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस वेब सीरीज के एक सीन में भारतीय सेना की वर्दी को बेहद आपत्तिजनक तौर पर पेश करते हुए राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों का अपमान किया गया है। प्राथमिकी में एक खास दृश्य का जिक्र है जो कथित रूप से भारतीय सेना की वर्दी को बेहद आपत्तिजनक तरीके से चित्रित करता है।

ऐसे में एकता की तरफ से रविवार को जारी एक बयान में कहा कि टीम ने किसी की भी भावना आहत न हो, इस लिए सामग्री को हटा दिया। उन्होंने बयान में कहा,  स्थिति की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए, हम मानते हैं कि कड़ी में आपत्तिजनक दृश्य दिखाया गया जो हमारी तरफ से चूक थी। हम कहते हैं कि मार्च में आए शो के बावजूद यह हमारे द्वारा नहीं बनाया जा रहा है।

एकता कपूर ने कहा, एल्ट बालाजी में मेरी 30 फीसदी हिस्सेदारी है और अगर मैंने कड़ी देखी होती मैं निश्चित रूप से दृश्य को हटा देती। जब यह हमारी नजर में आया तो हमने बहुत जल्द कार्रवाई की। 

कपूर ने कहा कि वह भारतीय सेना का बेहद सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा, "वे हमारी सुरक्षा के लिए सीमा पर न केवल अपनी जिदंगी को खतरे में डालते हैं, बल्कि देश में एक बेहद अनुशासित और सम्मानीय संगठन हैं।

Web Title: ekta kapoor sssues an apology to indian army over xxx uncensored-2

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे