लॉकडाउन में एकता कपूर ने कंपनी के वर्कर्स लिए छोड़ी थी अपनी सैलरी, फिर भी अब कर्मचारियों की वेतन में हुई कटौती?

By अमित कुमार | Published: April 22, 2020 03:26 PM2020-04-22T15:26:14+5:302020-04-22T15:26:14+5:30

एकता ने आधिकारिक स्टेटमेंट शेयर करते हुए कहा था कि कोरोना का असर बड़ा, अकल्पनीय और कई तरह से प्रभावित करने वाला है। ऐसे समय में हम सभी को इस मुश्किल से निपटने की जरूरत है। बाला टेलीफ़िल्म्स में काम करने वाले फ्रीलांसर्स और डेली वेज वर्कर्स की सहायता करना मेरी जिम्मेदारी है।

Ekta Kapoor founder Balaji Telefilms had announced on pay reduction for employees for three months | लॉकडाउन में एकता कपूर ने कंपनी के वर्कर्स लिए छोड़ी थी अपनी सैलरी, फिर भी अब कर्मचारियों की वेतन में हुई कटौती?

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsखबरें आ रही है कि बालाजी स्टूडियो अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रहा है।एकता कपूर ने भी कुछ दिन पहले कंपनी वर्कस की परेशानी को कम करने के लिए अपनी सैलरी छोड़ने का फैसला किया था।

कोरोना वायरस की वजह से लोगों की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस मुश्किल से निपटने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स लगातार जरुरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। टीवी और फ़िल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी कुछ दिन पहले कंपनी वर्कस की परेशानी को कम करने के लिए अपनी सैलरी छोड़ने का फैसला किया था।

इसके बावजूद अब ऐसी खबरें आ रही है कि बालाजी स्टूडियो अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रहा है। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, बालाजी स्टूडियोज ने अपने कर्मचारियों के वेतन में तीन महीने के लिए कटौती कर दी है। यह कटौती कर्मचारियों के पद के हिसाब से निर्धारित किया गया है। जिसकी जितनी अधिक सैलरी उसके वेतन से उतनी अधिक पैसे काटे जाएंगे।

खबरों की मानें तो 20 से 50 प्रतिशत तक के वेतन की कटौती की जाएगी। इसके तहत 12 लाख रुपये पैकेज लोगों के वेतन में 20 प्रतिशत की कटौती होगी। जबकि 12 लाख से 36 लाख पैकेज वाले लोगों के वेतन में 25 प्रतिशत वेतन कट होगा। जबकि वरिष्ठ प्रबंधन अपना आधा वेतन ही लेंगे। कोरोना की वजह से देश के साथ-साथ मनोरंजन जगत की आर्थिक स्थिति पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है।

Web Title: Ekta Kapoor founder Balaji Telefilms had announced on pay reduction for employees for three months

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे