ड्रग्स चैट मामले में दीपिका, श्रद्धा, सारा से आज पूछताछ, NCB पूछेगी बेहद अहम सवाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 26, 2020 09:12 IST2020-09-26T09:11:51+5:302020-09-26T09:12:05+5:30

सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को रकुल प्रीत और दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ की। दोनों को एक दूसरे के सामने बैठाकर सवाल पूछे गए।

drug-case-deepika-padukone-sara-ali-khan-shraddha-kapoor-join-ncb | ड्रग्स चैट मामले में दीपिका, श्रद्धा, सारा से आज पूछताछ, NCB पूछेगी बेहद अहम सवाल

ड्रग्स चैट मामले में दीपिका, श्रद्धा, सारा से आज पूछताछ, NCB पूछेगी बेहद अहम सवाल

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत की मौत से पर्दा उठाने के लिए ड्रग एंगल की जांच कर रही एनसीबी की पूछताछ में रोज नए खुलासे हो रहे हैं।हाल ही में ड्रग्स चैट में की बॉलीवुड सेलेब्स के नाम सामने आए हैं

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पर्दा उठाने के लिए ड्रग एंगल की जांच कर रही एनसीबी की पूछताछ में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में ड्रग्स चैट में की बॉलीवुड सेलेब्स के नाम सामने आए हैं। अब इस मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से आज एनसीबी पूछताछ करेगा। सूत्रों के मुताबिक दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से एनसीबी ने आज सात घंटे पूछताछ की।

 करिश्मा और दीपिका के बीच 2017 के कथित वायरल ड्रग्स चैट के संदर्भ में उनसे पूछताछ की गई। कहा जा रहा है कि उस ग्रुप की एडमिन दीपिका थीं और उनसे इस बारे में पूछताछ की जाएगी। एनसीबी ने आज उन अटकलों का भी खंडन किया कि दीपिका ने पैनिक अटैक के डर से पति रणवीर सिंह को साथ लाने की इजाजत मांगी है।  शाहरुख, करण के प्रोडक्शन हाउस भी घेरे में सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में रकुल ने करण जोहर की ड्रग्स पार्टी के बारे में एनसीबी को जानकारी दी है।

एनसीबी शनिवार को दीपिका, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि इस तिकड़ी से पूछताछ के बाद बॉलीवुड में ड्रग मंडली का बड़ा राज सामने आ सकता है। एनसीबी ने उनसे पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है। ऐसी खबर है कि ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रव्रती ने पूछताछ में कई अभिनेत्रियों के नाम लिए हैं।

हाल ही में एनसीबी के सामने रकुल ने बताया कि रिया की ड्रग्स मेरे घर पर थी, उसी को वो चैट में मंगवा रही थी। इससे पहले को रकुल और रिया की ड्रग चैट भी मिली है।  रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में रकुल का नाम आया था।

 कार्यकारी निर्माता क्षितिज समेत 4 लोगों के नाम इसमें आए हैं। क्षितिज ने पहले बालाजी टेलीफिल्म्स, शाहरुख खान के रेड चिलीज इंटरटेनमेंट और जॉन अब्राहम प्रोडक्शन हाउस में काम किया है। सो, वे भी पूछताछ के दायरे में आ सकते हैं।

Web Title: drug-case-deepika-padukone-sara-ali-khan-shraddha-kapoor-join-ncb

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे