Dream Girl Trailer Review: कभी 'सीता' कभी 'राधा' बनकर हसांएगें आयुष्मान खुराना, मजेदार है ट्रेलर

By मेघना वर्मा | Updated: August 12, 2019 15:39 IST2019-08-12T15:33:44+5:302019-08-12T15:39:19+5:30

आयुष्मान खुराना को उनकी फिल्म अंधाधुन के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया। बीते साल 2018 में आयुष्मान की दो फिल्में बधाई हो और अंधाधुन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। 

Dream Girl Trailer Review: Ayushman Khurana and Nushrat Bharucha movie trailer out | Dream Girl Trailer Review: कभी 'सीता' कभी 'राधा' बनकर हसांएगें आयुष्मान खुराना, मजेदार है ट्रेलर

Dream Girl Trailer Review: कभी 'सीता' कभी 'राधा' बनकर हसांएगें आयुष्मान खुराना, मजेदार है ट्रेलर

Highlights'ड्रीम गर्ल' फिल्म इस साल 13 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना कॉल सेंटल में काम करने वाले दिखाए गए है।

आयुष्मान खुराना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आयुष्मान एक बार फिर से अपनी एक्टिंग और कॉन्सेप्ट से लोगों को लोट-पोट करने वाले हैं। ट्रेलर में ही आयुष्मान ने अपने अंदाज से इस बात को बता दिया है कि पूरी पिक्चर में दर्शकों को मारक मजा मिलने वाला है। 

बालाजी टेलीफिल्म्स की इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है और गांव में महाभारत चल रही होती है। जिसमें सीता मां को याद किया जाता है। बस मंच पर सीता मां के रूप लेकर आते हैं आयुष्मान खुराना। दो मिनट 52 सेकेंड के इस ट्रेलर में आयुष्मान खुराना ने अपनी एक्टिंग से लोगों को लोट-पोट कर दिया है। ट्रेलर देखकर यह समझ आ रहा है कि आयुष्मान खुराना ने एक ऐसे आदमी का रोल प्ले किया है जो गांव में होने वाली रामायण और महाभारत में सीता और द्रोपदी का रोल निभाता है।

इसके बाद आयुष्मान खुराना एक कॉल सेंटल ज्वॉइन कर लेते हैं। जहां वो अपनी लड़कियों की आवाज से लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं। शहर के कितने ही लोगो उनके प्यार में पागल और मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं। कहानी में ट्वीस्ट तब आएगा जब आयुष्मान खुराना के पति यानी अन्नू कपूर को भी आयुष्मान खुराना के 'पूजा' किरदार से प्यार हो जाएगा।

ट्रेलर में नुसरत बरूचा को भी ठीक-ठाक समय दिया गया है जो उस पूजा को ढूंढने की कोशिश करती हैं जिसका पूरा शहर दीवाना है और जो असल में आयुष्मान खुराना ही हैं। वहीं अन्नू कपूर ने अपनी जरा सी एक्टिंग से ट्रेलर में जान डाल दी है। राज शानडिल्यान के लिखी और डायरेक्ट की इस मूवी के ट्रेलर का लोगों को लम्बे समय से इंतजार था। फैंस जानते थे हटके फिल्म करते हैं। 

फिल्म में आयुष्मान खुराना, नुसरत बरूचा और अन्नू कपूर के साथ विजय राज, अभिषेक बेनर्जी, मनजोत सिंह, निधी बिष्ट, राजेश शर्मा और राज भंसाली भी हैं। 13 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली ये फिल्म अब क्या धमाल करने वाली है ये तो वक्त बताएगा। 

बता दें रिसेंटली ही आयुष्मान खुराना को उनकी फिल्म अंधाधुन के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया। बीते साल 2018 में आयुष्मान की दो फिल्में बधाई हो और अंधाधुन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। 

English summary :
Ayushmann Khurrana most awaited film Dream Girl Trailer has been released. Actor Ayushmann is once again ready to entertain people with his acting and concepts.


Web Title: Dream Girl Trailer Review: Ayushman Khurana and Nushrat Bharucha movie trailer out

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे