करुणानिधि ने चमकाया था कई अभिनेताओं का करियर, कहानी की वजह से बैन हो गई थी ये फिल्म

By विवेक कुमार | Published: August 8, 2018 11:30 AM2018-08-08T11:30:54+5:302018-08-08T11:30:54+5:30

करुधानिधि ने अपने फिल्मी करियर में करीब 76 फिल्मों का स्क्रीनप्ले लिखा। जिनमें 'राजकुमारी', 'अभिमन्यु', 'मंदिरी कुमारी', 'मरुद नाट्टू इलवरसी', 'मनामगन', 'देवकी' समेत कई फिल्में शामिल हैं।

DMK chief M Karunanidhi from screen-writer to politician, wrote famous screenplays, Parasakthi banned | करुणानिधि ने चमकाया था कई अभिनेताओं का करियर, कहानी की वजह से बैन हो गई थी ये फिल्म

करुणानिधि ने चमकाया था कई अभिनेताओं का करियर, कहानी की वजह से बैन हो गई थी ये फिल्म

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री व डीएमके चीफ करुणानिधि का 94 साल की उम्र में मंगलवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। एम. करुणानिधि का जन्म 3 जून 1924 को नागपट्टिनम के तिरुक्कुभलइ में दक्षिणमूर्ति के रूप में हुआ था। करुणानिधि की बेहतरीन कहानियों के बदौलत ही कई एक्टर्स बड़े स्टार्स बन गए। शिवाजी गणेशन और एमजीआर को स्टार बनाने का श्रेय करुणानिधि को ही जाता है। 

लेकिन क्या आपको मालूम है कि राजनीति में आने से पहले करुणानिधि एक स्क्रिप्ट राइटर हुआ करते थे। उन्होंने तमिल फिल्म उद्योग में एक स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ऐसी कहानियां लिखी जो समाज सुधार से प्रभावित होती थीं। उनकी कहानियां लोगों की सोच को प्रभावित करती थी।  

करुधानिधि ने अपने फिल्मी करियर में करीब 76 फिल्मों का स्क्रीनप्ले लिखा। जिनमें 'राजकुमारी', 'अभिमन्यु', 'मंदिरी कुमारी', 'मरुद नाट्टू इलवरसी', 'मनामगन', 'देवकी' समेत कई फिल्में शामिल हैं।

एम करुणानिधि ने पहली बार ज्यूपिटर पिक्चर्स के लिए स्क्रीनप्ले लिखना शुरू किया था। उनकी पहली फिल्म 'राजकुमारी'(1947) और दूसरी 'अभिमन्यु' (1948) थी। इन दोनों ही फिल्मों में एम जी रामचंद्रन लीड रोल में थे। 

करुणानिधि की बेहतरीन कहानियों के बदौलत ही कई एक्टर्स बड़े स्टार्स बन गए। शिवाजी गणेशन और एमजीआर को स्टार बनाने का श्रेय करुणानिधि को ही जाता है।

1952 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'पराशक्ति' काफी सुर्खियों में रही। जिसके अभिनेता शिवाजी गणेशन थे। ये फिल्म  ब्राह्मणवाद, हिंदू रीतिरिवाज, मंदिर में पूजा जैसी चीजों के खिलाफ थी। फिल्म में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ हथियारों उठाने तक का समर्थन किया गया था। इस पर बैन भी लगाया गया था लेकिन बाद में इसे रिलीज कर दिया गया था।

उनकी फिल्म 'मलाईकल्लन' तेलुगु, मल्यालम, कन्नड़ और हिंदी में भी बनी थी। हिंदी में ये फिल्म 'आजाद' नाम से बनी जिसमें मुख्य किरदार अभिनेता दिलीप कुमार ने निभाया था। 

Web Title: DMK chief M Karunanidhi from screen-writer to politician, wrote famous screenplays, Parasakthi banned

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे