दिशा ने किया खुलासा, करियर को लेकर अपने करीबी दोस्त टाइगर श्रॉफ से लेती हैं सलाह
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 4, 2019 08:43 IST2019-06-04T08:43:40+5:302019-06-04T08:43:40+5:30
दिशा पटानी का कहना है कि वह अपनी जिंदगी का हर फैसला खुद करती हैं. वह टाइगर श्रॉफ की करीबी दोस्त हैं और उनसे अपने करियर के मसलों पर सलाह तो लेती हैं,

दिशा ने किया खुलासा, करियर को लेकर अपने करीबी दोस्त टाइगर श्रॉफ से लेती हैं सलाह
दिशा पटानी का कहना है कि वह अपनी जिंदगी का हर फैसला खुद करती हैं. वह टाइगर श्रॉफ की करीबी दोस्त हैं और उनसे अपने करियर के मसलों पर सलाह तो लेती हैं, लेकिन फैसला खुद करती हैं. दिशा ने कहा, ''जिंदगी में मैंने जो भी फैसले लिए हैं, वो सब मेरे हैं.
जब आप किसी फिल्म या प्रोजेक्ट से जुड़ते हो तो वह आपकी प्रतिबद्धता होती है. आपको दिन और रात कभी भी काम करना पड़ सकता है, आपको इस बात का ध्यान रखना होता है. आप जो कर रहे हैं अगर वही आपको पसंद नहीं है, तो यह बहुत मुश्किल होता है.'' बता दें कि टाइगर से दिशा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है.
दोनों हर पार्टी या इवेंट में साथ नजर आते हैं. डिनर डेट और आउटिंग पर भी साथ जाते हैं, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को अब तक ऑफिशियल नहीं किया है. हाल ही में दिशा ने यह जरूर कहा था कि वह टाइगर को इम्प्रेस करने की काफी कोशिश करती हैं, लेकिन टाइगर इम्प्रेस ही नहीं होते हैं. बता दें कि कम समय में अपनी खास पहचान बना चुकीं दिशा जल्द ही 'भारत' में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.