डायरेक्टर ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-देश के किसी भी शहर में, डेढ़ घंटा सड़क पर बिताएँ...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 17, 2020 14:35 IST2020-01-17T14:35:09+5:302020-01-17T14:35:09+5:30
हमेशा खुलकर अपनी राय रखने वाले अनुभव ने हाल ही में देश के भक्तों पर निशाना साधा है। कमेंट के जरिए उन्होंने सरकार और मंत्रियों पर निशाना साधा और कहा है कि वह बाहर निकलें।

डायरेक्टर ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-देश के किसी भी शहर में, डेढ़ घंटा सड़क पर बिताएँ...
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुभव सिन्हा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी खुलकर राय रखते रहते हैं। अनुभव ने अभी तक फैंस के सामने एक से एक बेहतरीन फिल्में पेश की हैं। अनुभव अपने ट्वीट के जरिए आए दिन सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। अब एक बार फिर से डायरेक्टर ने निशाना साधा है।
हमेशा खुलकर अपनी राय रखने वाले अनुभव ने हाल ही में देश के भक्तों पर निशाना साधा है। कमेंट के जरिए उन्होंने सरकार और मंत्रियों पर निशाना साधा और कहा है कि वह बाहर निकलें।
अनुभव ने हाल ही में ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि सरकार के सभी मंत्री, एक बार, सिर्फ़ एक बार, एक आम वाहन में, शाम को ६ से नौ के बीच, देश के किसी भी शहर में, डेढ़ घंटा सड़क पर बिताएँ, कोई सुरक्षा नहीं, कोई लाल बत्ती नहीं, सिर्फ़ एक शाम। फिर समझ में आएगा कि अभी कितना काम पड़ा है करने को जिसके ऊपर ये Qतियापा पटख दिया है।
सरकार के सभी मंत्री, एक बार, सिर्फ़ एक बार, एक आम वाहन में, शाम को ६ से नौ के बीच, देश के किसी भी शहर में, डेढ़ घंटा सड़क पर बिताएँ, कोई सुरक्षा नहीं, कोई लाल बत्ती नहीं, सिर्फ़ एक शाम। फिर समझ में आएगा कि अभी कितना काम पड़ा है करने को जिसके ऊपर ये Qतियापा पटख दिया है।
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) January 16, 2020
इससे पहले अनुभव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि लेकिन हम भी हैरान क्यों हैं? उन्होंने कुछ दिन पहले ही स्पष्ट रूप से कहा था कि टुकड़े टुकड़े गैंग को सबक़ सिखाने के समय आ गया है।