दिलजीत दोसांझ का मानना खत्म हो रहा है बॉलीवुड में स्टार सिस्टम, कहा- घर पर कोई भी नहीं मानता मैं स्टार हूं

By भाषा | Updated: June 30, 2019 15:45 IST2019-06-30T15:45:50+5:302019-06-30T15:45:50+5:30

Diljit Dosanjh says that in bollywood the star system is very rare now these days | दिलजीत दोसांझ का मानना खत्म हो रहा है बॉलीवुड में स्टार सिस्टम, कहा- घर पर कोई भी नहीं मानता मैं स्टार हूं

दिलजीत दोसांझ का मानना खत्म हो रहा है बॉलीवुड में स्टार सिस्टम, कहा- घर पर कोई भी नहीं मानता मैं स्टार हूं

अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने कहा कि विभिन्न मंचों से हर दिन उभरती नयी प्रतिभाओं के कारण फिल्म उद्योग का हिसाब-किताब पूरी तरह बदल गया है। स्टार सिस्टम खत्म हो रहा है और कलाकारों के लिए जगह बन रही है। दिलजीत ने कहा कि आज “स्टार” की परिभाषा बदल गई है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, “घर पर मुझे कोई भी स्टार की तरह नहीं देखता है। मैं कम से कम मेरी मां के बारे में जानता हूं जो मुझे ऐसे नहीं देखती हैं। दूसरों के बारे में नहीं जानता। लोग आपको एक कलाकार के तौर पर पसंद करेंगे, वे इसके लिए आपका सम्मान करेंगे न कि इसलिए कि आप स्टार हैं।’’

दिलजीत ने कहा, “आज कुछ ही स्टार हैं, कलाकार ज्यादा हैं और यह बहुत अच्छी बात है।” फिल्म “उड़ता पंजाब” के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता ने कहा कि सोशल मीडिया कई अच्छे गायकों एवं अभिनेताओं को सामने लाया है।

Web Title: Diljit Dosanjh says that in bollywood the star system is very rare now these days

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे