पर्दे पर धमाल मचाने पर तैयार हुई कृति-दिलजीत की जोड़, इस खास दिन रिलीज होगी 'अर्जुन पटियाला'

By भाषा | Updated: March 27, 2019 16:13 IST2019-03-27T16:13:21+5:302019-03-27T16:13:21+5:30

फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ अब 19 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।

diljit dosanjh and kriti sanon starrer film arjun patiala gets a new release-date | पर्दे पर धमाल मचाने पर तैयार हुई कृति-दिलजीत की जोड़, इस खास दिन रिलीज होगी 'अर्जुन पटियाला'

पर्दे पर धमाल मचाने पर तैयार हुई कृति-दिलजीत की जोड़, इस खास दिन रिलीज होगी 'अर्जुन पटियाला'

फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ अब 19 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कृति सेनन-दिलजीत दोसांझ अभिनीत इस फिल्म को पहले मई में रिलीज होना था। 

इस फिल्म का सह निर्माण टी सीरिज और मधोक फिल्म्स के अंतर्गत भूषण कुमार और दिनेश विजन द्वारा किया गया है। कुमार ने ट्विटर पर इस संबंध में खबर साझा की। 





निर्माता ने कहा कि फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ 19 जुलाई 2019 को रिलीज होगी।  इस फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है। फिल्म में कृति ने पत्रकार की भूमिका निभायी है जबकि दिलजीत ने छोटे कस्बे के लड़के की भूमिका अदा की है। इसमें वरूण शर्मा भी अहम किरदार में हैं। 

Web Title: diljit dosanjh and kriti sanon starrer film arjun patiala gets a new release-date

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे