बिक जाएगा दिलीप कुमार, राज कपूर का पुश्तैनी घर, पाकिस्तान सरकार ने इतनी तय की हैं क़ीमतें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 2, 2021 03:44 PM2021-06-02T15:44:56+5:302021-06-02T15:50:37+5:30

पाकिस्तान में दिलीप कुमार और राज कपूर के घर को अब संग्रहालय में तब्दील किया जाएगा। दोनों अभिनेताओं के पुश्तैनी घरों को अब पाकिस्तान में पुरातत्व विभाग को सौंपा जाएगा।

Dilip Kumar, Raj Kapoor's ancestral house in Pakistan to be sold know the price | बिक जाएगा दिलीप कुमार, राज कपूर का पुश्तैनी घर, पाकिस्तान सरकार ने इतनी तय की हैं क़ीमतें

पाकिस्तान में दिलीप कुमार, राज कपूर अब बनेगा संग्राहलय

Highlightsदोनों अभिनेताओं के घरों के वर्तमान मालिकों की आपत्तियां खारिज, पुरातत्व विभाग को सौंपा जाएगा घरदोनों घरों को अब संग्रहालय में तब्दील करने की योजना है, मरम्मत का भी जल्द होगा काम

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार और राज कपूर के पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित घरों को प्रांत की सरकार ने बेचने की मंजूरी दे दी है। दरअसल दोनों घरों को खरीदे जाने के बाद इसे अब संग्रहालय में तब्दील कर दिया जाएगा।

पुरातत्व विभाग को सौंपा जाएगा दोनों का पुश्तैनी घर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेशावर के जिला आयुक्त कैप्टन खालिद महमूद ने दोनों अभिनेताओं के घरों के वर्तमान मालिकों की आपत्तियों को खारिज कर दिया। साथ ही दोनों के घरों को पुरातत्व विभाग को सौंपने का भी निर्णय लिया।

दिलीप कुमार और राज कपूर के घरों को लेकर जिला आयुक्त कार्यालय की और से अधिसूचना भी जारी की गई है। इसके मुताबिक दिलीप कुमार और राज कपूर के घर निदेशक पुरातत्व एवं संग्रहालय के नाम रहेंगे।

दिलीप कुमार, राज कपूर के आवास की इतनी है क़ीमत

प्रांतीय सरकार ने कपूर के आवास की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये जबकि कुमार के घर की कीमत 80 लाख रुपये तय की। हालांकि, कपूर की पैतृक हवेली के मालिक अली कादिर ने 20 करोड़ रुपये जबकि कुमार के पैतृक घर के मालिक गुल रहमान ने संपत्ति के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपये की मांग की थी।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुरातत्व विभाग के निदेशक केपीके अब्दुस समद ने कहा था कि सरकार दोनों घरों की कस्टडी अपने हाथों में लेकर जल्द ही इनके मरम्मत का काम करवा सकती है, जिससे इन घरों को वापस पहले जैसा बेहतर बनाया जा सके।

Web Title: Dilip Kumar, Raj Kapoor's ancestral house in Pakistan to be sold know the price

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे