क्या सच में विक्रम बत्रा ने अंगूठा काटकर डिंपल की मांग भरी थी ?, शेरशाह के लेखक ने बताई सच्चाई

By अनिल शर्मा | Published: September 7, 2021 10:30 AM2021-09-07T10:30:39+5:302021-09-07T10:49:16+5:30

शेरशाह के लेखक संदीप ने कहा कि पहले इसे वे झूठ मानते थे। लेकिन जब फिल्म पर उन्होंने काम शुरु किया और डिंपल चीमा से मुलाकात हुई तब खुद डिंपल ने उन्हें ये कन्फर्म किया था कि ये सच है और ऐसा बिल्कुल हुआ था।

did Vikram Batra really demand Dimple cheema by cutting his thumb SherShaah writer sandeep shrivastav told the truth | क्या सच में विक्रम बत्रा ने अंगूठा काटकर डिंपल की मांग भरी थी ?, शेरशाह के लेखक ने बताई सच्चाई

क्या सच में विक्रम बत्रा ने अंगूठा काटकर डिंपल की मांग भरी थी ?, शेरशाह के लेखक ने बताई सच्चाई

Highlightsशेरशाह के लेखक संदीप श्रीवास्तव ने फिल्म के होमवर्क को लेकर काफी खुलासा किया हैसंदीप ने कहा कि पहले वे झूठ मानते थे कि विक्रम ने अंगूठा काटकर डिंपल की मांग भरी थी

कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म शेरशाह को काफी तारीफें मिलीं। परमवीर चक्र से सम्मानित विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित इस फिल्म में प्रेमिका डिंपल चीमा के साथ उनकी प्रेम कहानी भी दिखाई गई है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

हाल ही में फिल्म के राइटर संदीप श्रीवास्तव ने फिल्म, फिल्म की कहानी और इसकी कास्ट को लेकर ढेर सारी बातें की थी तब डिंपल चीमा और विक्रम बत्रा (Vikram Batra) से जुड़ी खास बात उन्होंने साझा की।

शेरशाह' के लेखक संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा के बीच रोमांस फिल्म के प्लॉट के लिए क्यों जरूरी था। फिल्म में विक्रम बत्रा के अंगूठा काटकर अपने खून से डिंपल की मांग भरने का दृश्य काफी भावुक करने वाला था।

शेरशाह के लेखक संदीप ने कहा कि पहले इसे वे झूठ मानते थे। लेकिन जब फिल्म पर उन्होंने काम शुरु किया और डिंपल चीमा से मुलाकात हुई तब खुद डिंपल ने उन्हें ये कन्फर्म किया था कि ये सच है और ऐसा बिल्कुल हुआ था। बकौल श्रीवास्तव, शुरुआत में उन्हें लगा कि बत्रा द्वारा अंगूठा काटकर खून से डिंपल की मांग भरने की घटना एक कहानी है लेकिन डिंपल ने खुद इसकी पुष्टि की थी।

सिर्फ 40 दिन साथ गुजारे थे डिंपल और विक्रमः संदीप श्रीवास्तव ने बताया था, "जब मैं अपना शोध कर रहा था, और मैंने डिंपल से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि कैप्टन बत्रा और वह एक-दूसरे को चार साल से जानते थे, लेकिन उन्होंने साथ में जो समय बिताया वह सिर्फ 40 दिनों का था।

लेखक ने कहा, मुझे लगता है कि हमने उन 40 दिनों के सार को पकड़ लिया है, जो उस अद्भुत महिला के लिए बहुत मायने रखता है जिसका मैं बहुत सम्मान करता हूं। कियारा ने जिस तरह से किरदार निभाया है, उसके माध्यम से उनकी भावनाओं का सार आ रहा है, और यही वास्तव में लोगों से जुड़ा हुआ है।

Web Title: did Vikram Batra really demand Dimple cheema by cutting his thumb SherShaah writer sandeep shrivastav told the truth

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे