संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की सद्भावना दूत बनी रहेंगी दीया मिर्जा, बढ़ाया गया कार्यकाल

By भाषा | Published: May 7, 2020 04:21 PM2020-05-07T16:21:17+5:302020-05-07T16:21:17+5:30

यूएनईपी की क्षेत्रीय निदेशक एवं एशिया और प्रशांत क्षेत्र की प्रतिनिधि डेचन त्सेरिंग ने कहा कि 2017 से सद्भावना दूत के तौर पर दीया ने बेहतरीन काम किया है। 

Dia Mirza gets extension for her role as Goodwill Ambassador for Unep | संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की सद्भावना दूत बनी रहेंगी दीया मिर्जा, बढ़ाया गया कार्यकाल

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsदीया मिर्जा ने कहा कि वह इस विस्तार को एक अवसर के रूप में देखती हैं, जिससे उन्हें प्रकृति के लिए काम करने का मौका मिलेगा। पिछले साल अगस्त में दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी कि वो अपने पति साहिल से अलग हो रही हैं।

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने राष्ट्रीय सद्भावना दूत के रूप में अदाकारा दीया मिर्जा का कार्यकाल दो साल और बढ़ा दिया। मिर्जा ने कहा कि वह इस विस्तार को एक अवसर के रूप में देखती हैं, जिससे उन्हें प्रकृति के लिए काम करने का मौका मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आभारी हूं कि मुझे यूएनईपी के दूत के तौर पर काम जारी रखने का अवसर मिला। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के साथ काम कर मुझे काफी कुछ नया सीखने का मौका मिला। इसने मेरे उद्देश्य को परिभाषित किया है और मैं आशा करती हूं कि मैं आगे भी इससे सीखती रहूंगी और पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में कुछ कर पाउंगी।’’ यूएनईपी की क्षेत्रीय निदेशक एवं एशिया और प्रशांत क्षेत्र की प्रतिनिधि डेचन त्सेरिंग ने कहा कि 2017 से सद्भावना दूत के तौर पर दीया ने बेहतरीन काम किया है। 

दीया मिर्जा लंबे अर्से बाद 'थप्पड़' फिल्म में नजर आईं थी। डिवोर्स को लेकर पहली बार दीया ने लोगों के सामने अपनी बात रखी थी। दीया मिर्जा ने बताया कि डिवोर्स लेने के बाद सोसाइटी ने उनके साथ किस तरह का बर्ताव किया। वह सोसाइटी के ऐसे बर्ताव से हैरान थीं, उन्हें पहले की तरह वो रिस्पेक्ट लोगों से नहीं मिल रही थी।

पिछले साल अगस्त में दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी थी कि वो अपने पति साहिल से अलग हो रही हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा शुरू हो गई थी। दीया और साहिल के तलाक के बाद इस बात का भी कयास लगाया जाने लगा था की कपल के बीच तलाक की वजह मोहित रैना और जज मेंटल है क्या की राइटर कनिका ढिल्लन हैं। हालांकि, इन बातों को दीया मिर्जा मे बाद में अफवाह करार दिया था।

Web Title: Dia Mirza gets extension for her role as Goodwill Ambassador for Unep

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे