सलमान खान की 'दबंग 3' में ये एक्टर निभा सकते हैं उनके पिता का किरदार
By मेघना वर्मा | Updated: June 10, 2019 16:41 IST2019-06-10T16:41:04+5:302019-06-10T16:41:04+5:30
डिम्पल कपाड़िया को इस फिल्म में नहीं कास्ट किया जाएगा। इसका कारण ये ही कि दबंग फिल्म में उनके कैरेक्टर नैना देवी की मौत को दिखा दिया गया था। वहीं दबंग की दूसरी सीरीज में विनोद खन्ना ने उनके पिता का किरदार निभाया था।

सलमान खान की 'दबंग 3' में ये एक्टर निभा सकते हैं उनके पिता का किरदार
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग जोरो शोरो से चल रही हैं। भारत की सक्सेस के बाद सलमान खान फिर से दबंग फिल्म की तीसरे सीक्वल को बनाया जा रहा है। इस फिल्म में एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा उनके साथ दिखाई देंगी। वहीं इस बार सलमान खान के पिता का किरदार धर्मेंद्र निभा सकते हैं।
डेक्कन क्रोनिकल की रिपोर्ट की मानें तो डिम्पल कपाड़िया को इस फिल्म में नहीं कास्ट किया जाएगा। इसका कारण ये ही कि दबंग फिल्म में उनके कैरेक्टर नैना देवी की मौत को दिखा दिया गया था। वहीं दबंग की दूसरी सीरीज में विनोद खन्ना ने उनके पिता का किरदार निभाया था। अब खबर है की दबंग के तीसरे सीक्वल में धर्मेद्रं उनके पिता का किरदार नभा सकते हैं।
अपने सोशल मीडिया पर एक बूमररैंग शेयर किया है। जिसमें सलमान एक कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। ब्लैक पैंट और टीशर्ट में सलमान बेहद हैंडसम लग रहे हैं। उनके हाथ में उनका लकी ब्रेसलेट दिखाई पड़ रहा है। इस बूमरैंग के साथ सलमान ने लिखा है, 'कुछ नया आ रहा है'
वहीं सलमान के फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये बिग बॉस का पार्ट हो सकता है। वहीं लोग इस ट्वीट पर उनको भारत के लिए बधाई दे रहे हैं। आकड़ो की बात करें तो पहले ही दिन सलमान और कैटरीना की फिल्म भारत नें 42.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं दूसरे, तीसरे और चौथे दिन भी भाईजान की फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कर ली है।
सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया ट्वीट पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'बहुत धन्यवाद, मेरे करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने के लिए। मगर मुझे सबसे ज्यादा खुशी और सम्मान तब महसूस हुआ जब एक सीन के दौरान राष्ट्रगान हुआ और उसके सम्मान में सभी खड़े हुए। इससे बड़ी सम्मान की बात मेरे लिए कुछ नहीं है। जय हिंद, भारत'
फिल्म के एक सीन में सलमान खान कहते नजर आते हैं कि देश में कितनी गरीबी है, नौकरी की जरूरत है इसी सीन के दौरान ही अचानक सलमान खान राष्ट्रगान सुनाते हैं, इसी सीन में कई जगह सिनेमाहॉल में लोग खड़े हो गए। इस बात से ही सलमान बेहद खुश हैं। उनके फैंस की ये देशभक्ति और दीवानगी उनका दिल छू गई है।