बॉलीवुड एक्टर ने पीएम मोदी की अपील पर किया ट्वीट, लिखा- गोली से नहीं मार सकते हैं, ये....

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 20, 2020 01:54 PM2020-03-20T13:54:53+5:302020-03-20T13:54:53+5:30

पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के फैसले पर बॉलीवुड सेलेब्स काफी समर्थन कर रहे हैं और जमकर ट्वीट कर रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी की अपील को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने ट्वीट किया है

dharmendra reaction on pm modi appeal | बॉलीवुड एक्टर ने पीएम मोदी की अपील पर किया ट्वीट, लिखा- गोली से नहीं मार सकते हैं, ये....

बॉलीवुड एक्टर ने पीएम मोदी की अपील पर किया ट्वीट, लिखा- गोली से नहीं मार सकते हैं, ये....

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर देश को गुरुवार को संबोधित किया है। अपने संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi) ने जहां 60 साल से ऊपर की आयु के लोगों को घरों में रहने के लिए कहा।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर देश को गुरुवार को संबोधित किया है। अपने संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi) ने जहां 60 साल से ऊपर की आयु के लोगों को घरों में रहने के लिए कहा। पीएम ने कहा कि हो सके तो लोग घरों में ही रहें। पीएम ने बताया कि 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा। इसके लेकर बॉलीवुड का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के फैसले पर बॉलीवुड सेलेब्स काफी समर्थन कर रहे हैं और जमकर ट्वीट कर रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी की अपील को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैय़

धर्मेंद्र ने बहुत ही खास अंदाज में ट्वीट किया है। एक्टर ने ट्वीट करके लिखा है कि आप कोरोनावायरस को गोली से नहीं मार सकते हैं।यह कहीं भीड़ में छुपा हुआ है, इसके लिए 15 दिन और इंतजार कीजिए और यह अपनी ही मौत मरेगा। घर पर रहें, इस अवसर को योग और कसरत करके कुछ बुरी आदतों को दूर करने के तौर पर लें। पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के मुताबिक ही काम करें।


पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू पर बता दें कि धर्मेंद्र के अलावा एक्टर अमिताभ बच्चन, कार्तिक आर्यन, प्रकाश राज, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना और अजय देवगन जैसे कई कलाकारों ने ट्वीट किया है। सभी ने इसका लगभग समर्थन किया है।

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र आए दिन अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। ऐसे में पीएम मोदी की जनता से बाहर ना जाने की अपील उन्होंने ने भी लोगों से की है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 20 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है।
 

Web Title: dharmendra reaction on pm modi appeal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे