दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान हुए। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी यानि आज आ रहे हैं। इन चुनाव में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की वापसी होती नजर आ रही है। वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ हो गई है।दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सभी दिग्गज नेताओं को प्रचार में उतारा था बीजेपी को इसका फायदा तो मिला लेकिन सत्ता हासिल नहीं हुई है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बॉलीवुड की तरफ से भी लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। अब बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर विशाल ददलानीने इन चुनावों पर अपनी प्रतिक्रिया पेश की है। अब मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर विशाल ददलानी ने ट्वीट करके अपनी प्रतिकिया जाहिर की है। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते हैं।
विशाल दललानी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत जीत गया। अच्छे लोग जीत गए। योग्य शासन और जनता को सेवा का वितरण जीता है नफरत को खो दिया, और इससे भी बेहतर, नफरत करने वालों के पास चेहरा बचाने का कोई तरीका नहीं है। जय हिन्द!
केजरीवाल ने लोगों को कहा शुक्रिया
अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं दिल्ली वासियों को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि आपने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा जताया है। हमे पूरा पांच साल अब और भी अच्छे से काम करना है। केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के लोगों ने नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है। दिल्ली के लोगों ने कह दिया कि वोट उसी को जो घर-घर को पानी देगा, सड़क बनवाएगा, मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगा, जो स्कूल बनवाएगा, जो पार्क बनवाएगा।