दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी के लिए करवाया इंश्योरेंस, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
By मेघना वर्मा | Updated: November 14, 2018 13:10 IST2018-11-14T13:10:17+5:302018-11-14T13:10:17+5:30
रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी बीमा कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस बैंक ने दीपिका-रणवीर की शादी का इंश्योरेंस करवाया है। हलांकि अभी तक इस इंश्योरेंस की कीमत का पता नहीं चल पाया है।

दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी के लिए करवाया इंश्योरेंस, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल दीपिका और रणवीर कुछ ही देर बाद शादी के अटूट बंधन में बंधने जा रहे हैं। इटली के विला देल बालबीएनलो (Villa del Balbianello) में 14 और 15 नवंबर को पूरे रीति-रिवाजों के साथ ये जोड़ा एक हो जाएगा। शादी की सारी तैयारियां जहां पूरी हो चुकी हैं वहीं शादी के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हैं। मगर आपको पता है कि दीपिका और रणवीर ने अपनी इस शादी के लिए इंश्योरेंस करवाया है। जी हां शादी के लिए ये इंश्योरेंस क्यों करवाया आइए हम बताते हैं आपको।
दरअसल, दीपिका और रणवीर की शादी की रस्में आज से इटली में शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए 12 से 16 नवंबर 2018 तक लेक कोमो में मेहमानों और घर-परिवार वालों का जमावड़ा होगा। करवाई गयी पॉलिसी के अनुसार इन पांच दिनों में यदि किसी तरह का नुकसान होता है तो पॉलिसी के अनुसार कंपनी उसका भुगतान करेगी।
ओरिएंटल इंश्योरेंस बैंक ने किया बीमा
सरकारी बीमा कंपनी ओरिएंटल इंश्योरेंस बैंक ने दीपिका-रणवीर की शादी का इंश्योरेंस करवाया है। हलांकि अभी तक इस इंश्योरेंस की कीमत का पता नहीं चल पाया है। कंपनी ने ये पॉलिसी रणवीर के नाम से की है। अनुमान ये है कि डेस्टिनेशन वेडिंग के चलते ये कदम उठाया गया है।
सोशल मीडिया पर छायी है दीपवीर वेडिंग
शादी की अनाउंसमेंट करने के बाद से ही दीपवीर की शादी लाइम लाइट में है। सोशल मीडिया पर हर कोई बस इन दोनों कपल्स की बात कर रहा है। दोनों की शादी साउथ इंडिया और सिंधी रीति-रिवाजों से होगी। बताया जा रहा है कि शादी में सिर्फ करीबी लोग शामिल होंगे।