JNU पहुंचीं दीपिका पादुकोण, यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन में हुईं शामिल

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 7, 2020 08:24 PM2020-01-07T20:24:16+5:302020-01-07T20:24:16+5:30

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मंगलवार शाम को JNU कैंपस पहुंचीं। यहां पर दीपिका JNU हिंसा के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुईं।

Deepika Padukone reaches JNU, Attends demonstration in support of students | JNU पहुंचीं दीपिका पादुकोण, यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन में हुईं शामिल

JNU पहुंचीं दीपिका पादुकोण, यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन में हुईं शामिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मंगलवार शाम को JNU कैंपस पहुंचीं। यहां पर दीपिका (Deepika Padukone) JNU हिंसा के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुईं। उन्होंने साबरमती टी प्वाइंट के पास हो रहे प्रदर्शन में छात्रों का समर्थन किया।

इससे पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने विरोध प्रदर्शन को लेकर एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि "यह देखकर मुझे गर्व होता है कि हम अपनी बात कहने से डरे नहीं हैं। चाहे हमारी सोच कुछ भी हो, लेकिन मेरे ख्याल से हम देश और इसके भविष्य के बारे में सोच रहे हैं, ये अच्छी बात है।"

आपको बता दें कि 5 जनवरी की शाम को जेएनयू में छात्रों के साथ हुई मारपीट और हिंसा की घटना हुई थी। इसके विरोध में कई बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन्स सामने आए थे। इनमें अनुराग कश्यप, दीया मिर्जा, कृति सेनन, स्वरा भास्कर, आलिया भट्ट, अनुभव सिन्हा, नीरज घेवान, विशाल भारद्वाज समेत कई सितारों ने छात्रों के साथ हुई हिंसा पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

5 जनवरी की रात से ही जेएनयू हिंसा के विरोध में मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन में अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, तापसी पन्नू, सौरभ शुक्ला, सुधीर मिश्रा, रेखा भारद्वाज, रिचा चड्डा जैसे कई सितारे शामिल हुए और हिंसा करने वाले लोगों का जमकर विरोध किया।

Web Title: Deepika Padukone reaches JNU, Attends demonstration in support of students

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे