बहू दीपिका पादुकोण के लिए फिल्मी हुए ससुर, कही ये मस्त बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 16, 2018 08:50 IST2018-11-16T08:40:45+5:302018-11-16T08:50:38+5:30

बॉलीवुड की जिस शादी पर हर किसी की निगाह टिकी थी आखिरकार उस जोड़े ने यानी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सात फेरे ले ही लिए हैं।

deepika padukone ranveer singh wedding: fans know what ranveer singh's father said to deepika padukone after wedding | बहू दीपिका पादुकोण के लिए फिल्मी हुए ससुर, कही ये मस्त बात

बहू दीपिका पादुकोण के लिए फिल्मी हुए ससुर, कही ये मस्त बात

बॉलीवुड की जिस शादी पर हर किसी की निगाह टिकी थी आखिरकार उस जोड़े ने यानी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सात फेरे ले ही लिए हैं। दोनों ने इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर को सिंधी और कोंकणी रिवाज से शादी कर ली है। अब फैंस दोनों को अपने-अपने अंदाज में बधाईं भी दे रहे हैं। इसी लिस्ट में एक नाम और शामिल और हुआ है और वो हैं उनके ससुर।

शादी के बाद दीपिका को उनके ससुर यानी रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह भवनानी ने कुछ स्पेशल तरह से विश किया है। दरअसल इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने इंस्टा स्टोरी पर इसका खुलासा किया है। उन्होंने लिखा है कि सीनियर भवनानी ने आज कहा, ये दीवानी तो भवनानी हो गई।

रणवीर के पिता का डायलॉग फिल्म बाजीराव मस्तानी के गाना ये दीवानी मस्तानी हो गई, से मिलता है। इसके अलावा निताशा ने आगे लिखा- ''मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार बारिश होनी थी, लेकिन आसमान साफ है। सूरज तेज प्रकाश के साथ निकला है- सिर्फ इन दोनों के लिए।

फैंस के लिए फोटो की शेयर

दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह ने बुधवार को शादी कर ली थी। जिसके बाद से ही उनके फैंस लगातार उनकी फोटों का इंतजार कर रहे थे, जोकि गुरुवार रात खत्म हो गया। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने इंटाग्राम पर अपनी शादी की फोटो शेयर करवाई है, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। फोटो में दीपिका और रणवीर किसी पर ठहाके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बता दें, दोनों ने बुधवार (14 नवंबर) को इटली के विला देल बालबीएनलो (Villa del Balbianello) में शादी रचा ली थी और दोनों एक-दूसरे के हो गए थे। दीपिका और रणवीर ने 13 नवंबर को सगाई की थी और सगाई सेरेमनी पारंपरिक कोंकणी रीति रिवाज के साथ हुई थी।

Web Title: deepika padukone ranveer singh wedding: fans know what ranveer singh's father said to deepika padukone after wedding

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे