पार्टी के बाद मैं पूजा भट्ट, रवीना टंडन, विक्रम, राहुल रॉय का ड्राइवर बन जाता था, दीपक तिजोरी ने कहा- मैं शराब...
By अनिल शर्मा | Published: April 7, 2022 11:49 AM2022-04-07T11:49:01+5:302022-04-07T12:11:05+5:30
दीपक तिजोरी बॉलीवुड के कई नामचीन अभिनेताओं के साथ काम किया लेकिन उनको वैसी पहचान नहीं मिली जैसी उनके सह कलाकारों को मिली। हालांकि इसका दीपक को दुख नहीं है। उन्होंने कहा उसक वक्त जो फिल्में मिलती थीं, करते गया...
मुंबईः 90 का दशक बॉलीवुड के लिए एक खूबसूरत समय था, जिसमें कई अभिनेताओं ने शानदार काम किया और एक अविश्वसनीय छाप छोड़ी। दीपक तिजोरी ऐसे ही एक अभिनेता हैं। उन्होंने कई यादगार भूमिकाएं की। हालांकि उन्हें न तो किसी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया और ना ही कोई पुरस्कार मिला। इस सवाल पर दीपक तिजोरी ने कहा कि इसका कभी दुख नहीं हुआ। मुझे तो आज तक नॉमिनेट भी नहीं किया गया है! मुझे शायद इसलिए लगता है क्योंकि मैं एक सामाजिक प्राणी नहीं रहा हूं। मैं पीता नहीं, मैं धूम्रपान नहीं करता। मैं एक उबाऊ, शाकाहारी आदमी हूँ!
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए दीपक ने बताया कि शराब न पीने की वजह से वह रवीना टंडन, विक्रम भट्ट, पूजा भट्ट और राहुल रॉय के ड्राइवर बन जाते थे। दीपक तिजोरी ने कहा, हम सब पार्टी करते थे। यहां तक कि पूजा भट्ट भी होती थीं और मेरे सभी करीबी दोस्त राहुल रॉय, शाहरुख खान, रवीना, विक्रम भट्ट आदि भी होते थे। हम खूब पार्टी करते थे। हम बांद्रा में रॉक अराउंड द क्लॉक, जिसे आरटीसी भी कहा जाता है, में घूमते थे। हम लोग वहां पड़े रहते थे। हर दूसरी या तीसरी रात हम वहां पार्टी करते थे। वे सभी जानते थे कि मैं शराब नहीं पीता तो मैं उनका ड्राइवर बन जाता था।
90 के दशक में अपने करियर और काम को लेकर दीपक ने कहा कि मैं केवल काम का आनंद ले रहा था। मैं यह नहीं देख रहा था कि मेरी फिल्म हिट होगी या फ्लॉप। उस समय जब आपको भूख लगती है तो आपकी थाली में जो आता है वही आप खाना चाहते हैं। मैं चीजों को लेकर चूजी नहीं था, क्योंकि मैं इंडस्ट्री को नहीं जानता था।
बकौल दीपक- मैं किसी फिल्म उद्योग परिवार से नहीं था। तो, मुझे नहीं पता था कि 'इसके साथ काम करो', 'उसके साथ काम मत करो', 'ये स्क्रिप्ट करो' या 'ये स्क्रिप्ट मत करो'। गरीब की झोली में जो आया, मैं ले गया! इसलिए आशिकी (1990) के बाद, अच्छे निर्देशक और अच्छी स्क्रिप्ट मेरे पास आ रही थीं। मैं काम करता रहा। मैंने कभी कुछ प्लान नहीं किया।