डेविड धवन की बिगड़ी तबीयत, 'जुग जुग जियो' का प्रमोशन छोड़ अस्पताल पहुंचे वरुण धवन

By अनिल शर्मा | Updated: June 16, 2022 12:06 IST2022-06-16T11:56:37+5:302022-06-16T12:06:48+5:30

डेविड धवन की तबीयत कैसे खराब हुई, इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर को एडवांस स्टेज की डायबिटीज है।

David Dhawan hospitalized Varun Dhawan leaves the promotion of Jugjugg Jeeyo and reaches hospital | डेविड धवन की बिगड़ी तबीयत, 'जुग जुग जियो' का प्रमोशन छोड़ अस्पताल पहुंचे वरुण धवन

डेविड धवन की बिगड़ी तबीयत, 'जुग जुग जियो' का प्रमोशन छोड़ अस्पताल पहुंचे वरुण धवन

Highlightsबताया जा रहा है कि डेविड धवन को एडवांस स्टेज की डायबिटीज हैडायबिटीज के कारण डेविड की इससे पहले भी कई बार तबीयत बिगड़ चुकी है

मुंबईः मशहूर फिल्ममेकर डेविड धवन की बुधवार अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डेविड धवन की तबीयत जब बिगड़ी, उस वक्त उनके बेटे वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म जुग जुग जियों के प्रमोशन में व्यस्त थे। पिता की तबीयत के बारे में जैसे ही वरुण को मालूम हुआ वह बीच प्रमोशन ही तुरंत अस्पताल पहुंचे।

डेविड धवन की तबीयत कैसे खराब हुई, इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर को एडवांस स्टेज की डायबिटीज है। डायबिटीज के कारण डेविड की इससे पहले भी कई बार तबीयत बिगड़ चुकी है। और इस बार भी इसी वजह से उनकी तबीयत खराब होने के कयास लगाए जा रहे हैं। 

वरुण धवन को पिता के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जैसे ही मिली वह प्रमोशन को छड़कर पिता का हालचाल जानने तुरंत अस्पताल पहुंचे। वरुण की जुगजुग जियों 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में वरुण के अलावा कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर भी लीड रोल में है। फैमिली ड्रामा फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है।

Web Title: David Dhawan hospitalized Varun Dhawan leaves the promotion of Jugjugg Jeeyo and reaches hospital

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे