गायक दलेर मेंहदी ने थामा बीजेपी का दामन, पंजाब से लड़ सकते हैं चुनाव
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 26, 2019 14:08 IST2019-04-26T14:08:43+5:302019-04-26T14:08:43+5:30
शुक्रवार को दलेर मेंहदी ने बीजेपी की सदस्यता ली है। खबरों की मानें तो दलेर पंजाब की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

गायक दलेर मेंहदी ने थामा बीजेपी का दामन, पंजाब से लड़ सकते हैं चुनाव
प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर हंस राज हंस के बाद एक और पंजाबी गायक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। शुक्रवार को दलेर मेंहदी ने बीजेपी की सदस्यता ली है। खबरों की मानें तो दलेर पंजाब की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
दलेर के पार्टी में शामिल होने के कयास कई दिनों से लगाए जा रहे थे। जिसके बाद बाद विजय गोयल, मनोज तिवारी और हंसराज हंस के सामने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
Shri Daler Mehandi joins BJP in the presence of Shri @ManojTiwariMP , Shri @ShyamSJaju
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 26, 2019
Shri @VijayGoelBJP , Shri @drharshvardhan , Shri @hansrajhansHRHpic.twitter.com/HQzCMa0ezC
कुछ दिन पहले हंसराज हंस बीजेपी में शामिल हुए थे और वह उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार के पटना में जन्मे पंजाबी सिंगर और कंपोजर दलेर मेहंदी के माता-पिता ने उस वक्त के खूंखार 'डाकू दलेर सिंह' से इन्सपायर होकर उनका नाम 'दलेर सिंह' रखा था।
1995 में उन्होंने अपना पहला गाना गाया, इसके बाद 1997 में अमिताभ बच्चन ने उन्हें खुद अपने साथ काम करने का ऑफर दिया था। इसी के बाद दलेर की किस्मत खुलनी शुरू हो गई थी।