कोरोना वायरस के कहर के बीच जमकर वायरल हो रहा है आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' का ये सीन, जानिए क्या है इसमें खास

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 25, 2020 11:11 AM2020-03-25T11:11:42+5:302020-03-25T11:11:42+5:30

आमिर खान, शरमन जोशी और माधवन की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स फैंस को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था।

coronavirus scene in aamir khans film 3 idiots is becoming viral | कोरोना वायरस के कहर के बीच जमकर वायरल हो रहा है आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' का ये सीन, जानिए क्या है इसमें खास

फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस के कहर के कारण दुनियाभर में एक डर देखने को मिल रहा है।इसी बीच सोशल मीडिया पर आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स का एक सीन वायरल हो रहा है

कोरोना वायरस के कहर के कारण दुनियाभर में एक डर देखने को मिल रहा है। इस खतरनाक वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। इस वायरस की चपेट में 500 से ज्यादा लोग आ गए हैं। ऐसे में देश को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने 21 दिन के लिए देश भर में लॉकडाउन का ऐलान किया है। ताकि वायरस के खिलाफ मजबूती से लड़ा जा सके। इसी बीच सोशल मीडिया पर आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स का एक सीन वायरल हो रहा है।

आमिर खान, शरमन जोशी और माधवन की सुपरहिट फिल्म 3 इडियट्स फैंस को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया  था। आज भी इस फिल्म को फैंस काफी पसंद करते हैं, ऐसे में वायरस से जुड़ता हुआ फिल्म का एक सीन वायरल हो रहा है।

फिल्म का वो सीन वायरल हो रहा है जब तीनों स्टूडेंटस बने आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी के किरदार अपने कॉलेज के डायरेक्टर बने बोमन ईरानी से परेशान हो जाते है। जिसके बाद राजू (शरमन जोशी) गुस्से में कहता है कि भगवान मैं नॉन वेज खाना छोड़ दूंगा, हजारों अगरबत्ती जलाउंगा, बस इस वायरस को उठा ले, नर्क में जला उसे, पकौड़े बना उसके।


दुनियाभर में 100 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से  18 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित की है। भारत में इसके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी। भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। 

Web Title: coronavirus scene in aamir khans film 3 idiots is becoming viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे