Coronavirus : ग्लैमरस फोटो शेयर करके मल्लिका शेरावत ने कोरोना वायरस पर लोगों को दिया MSG, सोशल मीडिया पर वायरल हुई PHOTO
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 14, 2020 12:26 IST2020-03-14T12:25:49+5:302020-03-14T12:26:21+5:30
मल्लिका शेरावत अपने ग्लैमर अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स जहां कोरोना को लेकर सावधानी बरतने को कह रहे हैं तो मल्लिका ने भी कहा है कि पैनिक होने की जरुरत नहीं है

Coronavirus : ग्लैमरस फोटो शेयर करके मल्लिका शेरावत ने कोरोना वायरस पर लोगों को दिया MSG, सोशल मीडिया पर वायरल हुई PHOTO
चीन में करीब तीन महीने पहले दस्तक देने के बाद अब वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुका कोरोना वायरस संक्रमण 5,000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है और दुनियाभर में 1,34,300 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। कोरोना वायरस के दिन-ब-दिन बढ़ते प्रकोप के कारण विश्वभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारत में 85 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जबकि 2 की मौत हो गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अब कोरोना से अवेयर रहने को कहा है।
मल्लिका शेरावत अपने ग्लैमर अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स जहां कोरोना को लेकर सावधानी बरतने को कह रहे हैं तो मल्लिका ने भी कहा है कि पैनिक होने की जरुरत नहीं है। मल्लिका की ये अपील सोशल मीडिया पर छा गई है।
मल्लिका ने एक बहुत ही ग्लैमर फोटो शेयर करके लोगों से कोरोना पर सर्तक रहने की अपील की है। सप्ताहांत का आनंद लें, पैनिक ना हों और अपने हाथों को अक्सर धोएं #coronavirus #CoronaOutbreak # COVID19 ।
Enjoy ur weekend,don’t panic & wash your hands frequently #coronavirus#CoronaOutbreak#COVID19pic.twitter.com/pasyvzLbQk
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) March 14, 2020
मल्लिका शेरावत का ये अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है। लोग इस एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया है।
मल्लिका शेरावत भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री और पूर्व मॉडल हैं। वे अपने बोल्ड अंदाज के लिए इंडस्ट्री में जानी जाती हैं।उन्होंने अपने करियर की शुरूआत टी.वी. विज्ञापनों से की जिसमे वे दिग्गज कलाकारों अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान के साथ दिखाई दीं। उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' में एक छोटे से किरदार से हुईा इसके बाद आईं उनकी फिल्में 'ख्वाहिश' और 'मर्डर' से वे चर्चा में आ गईं