कोरोना के समय में नेटफ्लिक्स की चमकी किस्मत, तीन महीने में बटोरे डेढ़ करोड़ से ज्यादा नए कस्टमर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 23, 2020 11:51 IST2020-04-23T11:51:35+5:302020-04-23T11:51:35+5:30

नेटफ्लिक्स ने बीते तीन महीने में करीब 1.60 करोड़ सब्सक्राइबर्स बढ़ा लिए हैं। कारण यह है कि आपदा के समय लोग घरों में कैद हैं, ऐसे में नेटफ्लिक्स मनोरंजन का सबसे प्रतिभाशाली फ्लेटफॉर्म बनकर सामने आया है।

coronavirus outbreak netflix gets more than one and half crore customers | कोरोना के समय में नेटफ्लिक्स की चमकी किस्मत, तीन महीने में बटोरे डेढ़ करोड़ से ज्यादा नए कस्टमर

फाइल फोटो

Highlightsदेशभर में कोरोना अपने पैर पसारे हुए है। 3 मई तक का लॉकडाउन चल रहा है

देशभर में कोरोना अपने पैर पसारे हुए है। ऐसे में 3 मई तक का लॉकडाउन चल रहा है। वहीं लॉकडाउन के कारण पूरी दुनिया मंदी की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को बहुत फायदा मिला है। सिनेमाघरों में फिल्मों ना रिलीज होने से और शोज के रिटेलीकास्ट से नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म को फायदा हुआ है। खबर के अनुसार नेटफ्लिक्स के पिछसे तीन महीवे में दोगुनी रफ्तार से नए सब्सक्राइबर्स बढ़े हैं।

इस साल की शुरुआत में ही कयास लगाया गया था कि देश की अर्थव्यवस्था नीचे जाने वाली है। ऐसे में नेटफ्लिक्स के 13 सालों के इतिहास में यह सबसे तेज तीन महीने की बढ़ोतरी हुई है। हर कोई आजकल नेटफ्लिक्स देखना ज्यादा पसंद कर रहा है। खबर के अनुसार इस हफ्ते नेटफ्लिक्स की पहली तिमाई की कमाई के आंकड़े सामने आए जिनके अनुसार यह वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तेजी से बढ़ोतरी कर रहा है।

यहां तक कि नेटफ्लिक्स ने बीते तीन महीने में करीब 1.60 करोड़ सब्सक्राइबर्स बढ़ा लिए हैं। कारण यह है कि आपदा के समय लोग घरों में कैद हैं, ऐसे में नेटफ्लिक्स मनोरंजन का सबसे प्रतिभाशाली फ्लेटफॉर्म बनकर सामने आया है। मार्च के अंत तक नेटफ्लिक्स के कुल 183 मिलियन (18.30 करोड़) सब्सक्राइबर्स थें। यह पिछले साल की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है।

खास बात ये है कि नेटफ्लिक्स नए कंटेट ना होने के बाद भी लोगों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। बाकी के ओटीटी प्लेटफॉर्म की तुलना में इसको लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर लॉकडाउन इसी तरह से चलता रहा तो नेटफ्लिक्स नया कीर्तिमान भी हासिल कर सकता है। नेटफ्लिक्स पर वेबसीरीज फिल्में दोनों लोगों को मिल रही हैं।

Web Title: coronavirus outbreak netflix gets more than one and half crore customers

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे