कोरोना वायरस का दिखा असर, बीजिंग में नहीं होगा जेम्स बांड की अगली फिल्म का प्रीमियर

By भाषा | Published: February 17, 2020 01:59 PM2020-02-17T13:59:36+5:302020-02-17T13:59:36+5:30

“नो टाइम टू डाई” का निर्देशन कैरी जोजी फूकुंगा ने किया है। ब्रिटेन में यह फिल्म आठ अप्रैल को और उत्तरी अमेरिका में 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

Corona virus: James Bond's next film will not premiere in Beijing | कोरोना वायरस का दिखा असर, बीजिंग में नहीं होगा जेम्स बांड की अगली फिल्म का प्रीमियर

कोरोना वायरस का दिखा असर, बीजिंग में नहीं होगा जेम्स बांड की अगली फिल्म का प्रीमियर

Highlightsफिल्म “नो टाइम टू डाई” का बीजिंग में होने वाला प्रीमियर और चीन के अन्य शहरों में प्रदर्शन रोक दिया गया हैफिल्म से जुड़े अन्य लोग अप्रैल में चीन में होने वाली स्क्रीनिंग और उसके बाद पब्लिसिटी टूर में हिस्सा नहीं लेंगे

 कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जेम्स बांड शृंखला की आगामी फिल्म “नो टाइम टू डाई” का बीजिंग में होने वाला प्रीमियर और चीन के अन्य शहरों में प्रदर्शन रोक दिया गया है। डेडलाइन वेब पत्रिका के अनुसार मुख्य अदाकार डेनियल क्रेग और फिल्म से जुड़े अन्य लोग अप्रैल में चीन में होने वाली स्क्रीनिंग और उसके बाद पब्लिसिटी टूर में हिस्सा नहीं लेंगे।

विश्व के दूसरे सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस बाजार चीन में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अनिश्चितकाल के लिए सिनेमाघर बंद हैं जिसके कारण मनोरंजन उद्योग को भारी नुकसान हुआ है। सिनेमा व्यवसाय के सामान्य होने की स्थिति अभी साफ नहीं है।

क्रेग जेम्स बांड शृंखला की इस फिल्म में पांचवीं और अंतिम बार ब्रिटिश जासूस की भूमिका में नजर आएंगे। “नो टाइम टू डाई” का निर्देशन कैरी जोजी फूकुंगा ने किया है। ब्रिटेन में यह फिल्म आठ अप्रैल को और उत्तरी अमेरिका में 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

Web Title: Corona virus: James Bond's next film will not premiere in Beijing

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे