अर्जुन बिजलानी और विकास गुप्ता की बिल्डिंग में भी कोरोना केस,14 दिनों के लिए सील

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 28, 2020 06:20 IST2020-05-28T06:20:03+5:302020-05-28T06:20:03+5:30

नागिन फेम एक्टर अर्जुन बिजलानी की बिल्डिंग को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिलने के बाद सील कर दिया गया है। दरअसल अर्जुन बिजलानी की बिल्डिंग में हेल्पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद इस पूरी बिल्डिंग को सील कर दी गयी है।

Corona case in Arjun Bijlani and Vikas Gupta building too | अर्जुन बिजलानी और विकास गुप्ता की बिल्डिंग में भी कोरोना केस,14 दिनों के लिए सील

अर्जुन बिजलानी और विकास गुप्ता की बिल्डिंग में भी कोरोना केस,14 दिनों के लिए सील

Highlights'बिग बॉस' में मास्टर माइंड का खिताब पाने वाले विकास गुप्ता की बिल्डिंग में भी एक कोरोना केस मिला है विकास गुप्ता मालाड में रहते हैं

'बिग बॉस' में मास्टर माइंड का खिताब पाने वाले विकास गुप्ता की बिल्डिंग में भी एक कोरोना केस मिला है. इस वजह से उनकी पूरी बिल्डिंग सील कर दी गई है. विकास गुप्ता मालाड में रहते हैं. उनके रेसिडेंशियल काम्प्लेक्स में एक्ट्रेस स्मृति कालरा भी रहती हैं.

इससे पहले टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी की बिल्डिंग भी सील की गई. बिजलानी के पड़ोस में ही कोरोना केस मिला है. अर्जुन ने बताया, ''फर्स्ट फ्लोर पर किसी का हाउस हेल्प पॉजीटिव निकला है. चूंकि मैं इसी बिल्डिंग के छठे माले पर हूं तो पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है.

हमारे ही कॉम्प्लेक्स की दूसरी विंग में भी एक केस निकला था. इसलिए हमें और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. वैसे, मैं इस समय काफी चिंतित हूं, क्योंकि मेरे घर में मेरा पांच साल का बेटा है.

लेकिन मैं इस बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहता. मैं बस इस पर फोकस कर रहा हूं कि ये भी सामान्य सा लॉकडाउन ही है और मैं अपने दिलोदिमाग को संतुलित करने की कोशिश कर रहा हूं.''

Web Title: Corona case in Arjun Bijlani and Vikas Gupta building too

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे