बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत पर फूटा कांग्रेस सांसद का गुस्सा, एक्ट्रेस को बताया हिमाचल का सड़ा हुआ सेब

By अमित कुमार | Updated: December 5, 2020 11:00 IST2020-12-05T10:58:56+5:302020-12-05T11:00:12+5:30

कंगना रनौत के बिंदास बोल कई बार उन्हें मुसीबत में डाल देते हैं। बेबाक बयानबाजी की वजह से कंगना पर अब तक कई केस दर्ज हो चुके हैं। उन्हें अक्सर आलोचनाएं भी झेलनी पड़ती हैं।

Congress MP Ravneet Singh Bittu backfired on kangana ranaut see here tweet | बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत पर फूटा कांग्रेस सांसद का गुस्सा, एक्ट्रेस को बताया हिमाचल का सड़ा हुआ सेब

कंगना रनौत। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकिसान आंदोलन को लेकर कंगना का किया एक ट्वीट पर लगातार बहसबाजी हो रही है।एक ट्वीट की वजह से न सिर्फ कंगना की चौतरफा आलोचना हो रही है, बल्कि उन्हें एक दादी ने लीगल नोटिस भेज कर माफी मांगने को कहा है।कंगना पर किसान आंदोलन का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया है।

कुछ दिन पहले ही पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बुजुर्ग दादी के लिए अपशब्द कहने पर कंगना रौनत को आईना दिखाने की कोशिश की। उन्होंने मोहिंदर कौर का वीडियो शेयर कर नसीहत दी कि उन्हें बिना सोचे-समझे बोलना नहीं चाहिए। दिलजीत दोसांझ के इस ट्वीट को काफी लोगों का साथ मिला है। कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने भी इस मामले में दिलजीत का समर्थन किया। 

पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद बिट्टू और दिलजीत दोसांझ के खराब रिश्ते की खबरें खूब आती रही है। बिट्टू ने सिंगर दिलजीत दोसांझ से खफा थे उन्होंने सिंगर पर अपने गानों से खालिस्तानी एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। लेकिन इस मामले पर खुलकर दलजीत का साथ दे रहे हैं। सांसद बिट्टू ने कंगना रनौत को हिमाचल का सड़ा हुआ सेब बुलाया है। 

सांसद बिट्टू ने कहा कि मैं कंगना को यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारे पंजाबियों बीच सैकड़ों दिक्कतें हो सकती हैं लेकिन हम कभी भी बाहरी लोगों को अपने मामलों में बर्दाश्त नहीं करते हैं। इससे पहले दिलजीत ने लिखा था कि बंदे को इतना अंधा नहीं होना चाहिए। इस पर कंगना बिफर गईं। उन्होंने आपा खो दिया और दिलजीत को करण जौहर का पालतू तक कह दिया।

कंगना ने लिखा, ''ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रदर्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रदर्शन करती हुई दिखीं। मोहिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत खत्म करो।'' 

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूं, किस किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूंगी और तुम लोगों का मुंह काला करुंगी- बब्बर शेरनी।''

Web Title: Congress MP Ravneet Singh Bittu backfired on kangana ranaut see here tweet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे