राष्ट्रीय महिला आयोग में फिल्म 'संजू' के खिलाफ शिकायत दर्ज, ये है पूरा मामला

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 27, 2018 19:04 IST2018-06-27T18:48:32+5:302018-06-27T19:04:01+5:30

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में संजय दत्त की भूमिका में रणबीर कपूर नजर आएंगे।

Complaint filed against Ranbir Kapoor and Anushka Sharma for Sanju dialogues | राष्ट्रीय महिला आयोग में फिल्म 'संजू' के खिलाफ शिकायत दर्ज, ये है पूरा मामला

राष्ट्रीय महिला आयोग में फिल्म 'संजू' के खिलाफ शिकायत दर्ज, ये है पूरा मामला

नई दिल्ली, 27 जून:  संजय दत्त की फिल्म 'संजू' 29 जून को रिलीज हो रही है लेकिन अब एक बार फिर से इस फिल्म पर विवादों का साया मंडराने लगा है। फिल्म संजू के अभिनेता रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फिल्म के लेखक व डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के खिलाफ कम्प्लेन दाखिल हुई है।  जिसे सोशल एक्टिविस्ट व वकील गौरव गुलाटी ने राष्ट्रीय महिला आयोग (नेशनल कमीशन फॉर वीमेन) में दाखिल किया है। 

अपने कम्प्लेन में गौरव गुलाटी ने कहा है कि 'संजू' के ट्रेलर में ऐसे कई डायलॉग्स हैं जो कि महिलाओं के सम्मान को आहत करती है। फिल्म के एक सीन में जब अनुष्का शर्मा, संजय दत्त से पूछती है कि कितनी महिलाओं के साथ सोए हो। जिसके जवाब में संजय दत्त कहते हैं कि प्रोस्टिट्यूट को गिनु या उनको अलग..उनको अलग रखता हूं तो 308.. 

इसी के साथ फिल्म संजू के ट्रेलर में एक और डायलॉग है 'घी छे तो घपा घप छे'.. फिल्म के ये सारे डायलॉग्स सेक्स वर्कर्स के लिए हैं। जो कि हमारे समाज का एक हिस्सा है। सरकार इन्हें मेनस्ट्रीम में लाने का प्रयास कर रही है। 

एक्टिविस्ट गौरव गुलाटी ने कहा सेंसर बोर्ड से भी ये अपील की है कि आप इस डायलॉग्स को फिल्म संजू में से हटाएं। अगर किसी कारण फिल्म में से ये डायलॉग्स नहीं हटते हैं तो फिल्म के शुरुआत में मूवी के स्टार कास्ट को लोगों से माफ़ी मांगनी होगी।

बता दें कि इससे पहले भी फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद हुआ था। फिल्म के एक सीन में जब रणबीर जेल में बैठे होते हैं तभी अचानक जेल के बाथरूम में लीकेज होने लगता है जिसके बाद वह चीख-चीख कर जेल के कर्मचारियों को बुलाते हैं लेकिन उनकी मदद के लिए कोई नहीं आता है। जिसके लिए आपत्ति  जताई गई थी।     

Web Title: Complaint filed against Ranbir Kapoor and Anushka Sharma for Sanju dialogues

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे