दिल्ली हिंसा: विवाद में घिरे जावेद अख्तर, बिहार में मुकदमा हुआ दर्ज

By भाषा | Published: March 5, 2020 02:12 PM2020-03-05T14:12:35+5:302020-03-05T14:22:45+5:30

जावेद अख्तर ने दिल्ली पुलिस की कार्यवाई को धर्म से जोड़कर ट्वीट किया था और ताहिर के समर्थन में ट्वीट किया था

complaint filed against javed akhtar in bihar after his tweet supporting tahir hussain | दिल्ली हिंसा: विवाद में घिरे जावेद अख्तर, बिहार में मुकदमा हुआ दर्ज

दिल्ली हिंसा: विवाद में घिरे जावेद अख्तर, बिहार में मुकदमा हुआ दर्ज

Highlightsजावेद अख्तर के खिलाफ बिहार के बेगूसराय कोर्ट में केस फाइल किया गया हैजावेद अख्तर के विवादित बयान को लेकर सीजीएम के पास ये केस फाइल किया गया है

बिहार में बेगूसराय की एक अदालत में गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ दिल्ली दंगे के मद्देनजर आम आदमी पार्टी से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन की गिरफ्तारी पर टिप्पणी करने को लेकर एक परिवाद पत्र दायर किया गया है।

बेगूसराय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार की अदालत में बुधवार को अख्तर के खिलाफ उक्त परिवाद पत्र अधिवक्ता अमित कुमार द्वारा भादवि की धारा 153 ए 153 बी के तहत दायर किया गया। दिल्ली में हुए दंगे को लेकर 28 फरवरी को मीडिया में अख्तर की उक्त टिप्पणी को लेकर आयी खबर को आधार बनाकर अमित द्वारा उक्त परिवाद पत्र दायर किया गया है।

अख्तर ने ट्वीट कर कहा था, ''दिल्ली में कई लोग मारे गए, घर फूंके गए, दुकान लूट ली गई पर पुलिस सिर्फ एक घर को सील कर मालिक को खोज रही है। संयोग से उसका नाम ताहिर है '' दिल्ली पुलिस को सलाम।'' परिवाद पत्र की स्वीकार्यता पर अगली सुनवाई मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में 25 मार्च को होगी। 

Web Title: complaint filed against javed akhtar in bihar after his tweet supporting tahir hussain

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे