Cinema: 9वें अजंता-एलोरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 3-7 जनवरी तक होगा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 18, 2023 10:53 AM2023-12-18T10:53:14+5:302023-12-18T10:56:58+5:30

अजंता-एलोरा फिल्म फेस्टिवल (एआईएफएफ 2024) का 9वां वार्षिक उत्सव छत्रपति संभाजीनगर के आईनॉक्स स्थित प्रोज़ोन मॉल में 3 से 7 जनवरी, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। 

Cinema: 9th Ajanta-Ellora International Film Festival to be held from January 3-7 | Cinema: 9वें अजंता-एलोरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 3-7 जनवरी तक होगा

फाइल फोटो

Highlightsअजंता-एलोरा फिल्म फेस्टिवल का 9वां वार्षिक उत्सव 3 से 7 जनवरी, 2024 तक आयोजित होगाइस फिल्म फेस्टिवल में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों, फिल्म प्रेमियों का जमावड़ा लगेगाइसका आयोजन मराठवाड़ा कला, संस्कृति और फिल्म फाउंडेशन की ओर से होगा

मुंबई:  अजंता-एलोरा फिल्म फेस्टिवल (एआईएफएफ 2024) का 9वां वार्षिक उत्सव छत्रपति संभाजीनगर के आईनॉक्स स्थित प्रोज़ोन मॉल में 3 से 7 जनवरी, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। 

इस फिल्म फेस्टिवल का भव्य उद्घाटन समारोह 3 जनवरी 2024 को शाम 7:00 बजे तय है। यह फेस्टिवल रुक्मिणी ऑडिटोरियम, एमजीएम कैंपस, छत्रपति संभाजीनगर में होगा और इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों, फिल्म प्रेमियों और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों का जमावड़ा लेगा।

अजंता-एलोरा फिल्म फेस्टिवल (एआईएफएफ) का आयोजन मराठवाड़ा कला, संस्कृति और फिल्म फाउंडेशन की ओर से हर साल किया जाता है। जिसे नाथ ग्रुप, एमजीएम यूनिवर्सिटी और यशवंतराव चव्हाण सेंटर, मुंबई द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।

इस  फिल्म फेस्टिवल को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म क्रिटिक्स और फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया के साथ-साथ महाराष्ट्र सरकार और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड का भी सहयोग मिलता है।

Web Title: Cinema: 9th Ajanta-Ellora International Film Festival to be held from January 3-7

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे