विवादों में फंसी एक और फिल्म, सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद बदला इमरान हाशमी की फिल्म 'चीट इंडिया' का टाइटल
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 11, 2019 11:20 IST2019-01-11T11:20:46+5:302019-01-11T11:20:46+5:30

विवादों में फंसी एक और फिल्म, सेंसर बोर्ड की आपत्ति के बाद बदला इमरान हाशमी की फिल्म 'चीट इंडिया' का टाइटल
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की आपत्ति के बाद इमरान हाशमी की अगली फिल्म 'चीट इंडिया' का टाइटल बदल दिया गया है. फिल्म के मेकर्स ने अब इसका नाम 'ह्वाई चीट इंडिया' कर दिया है. निर्माताओं के मुताबिक, ''सीबीएफसी को 'चीट इंडिया' के बारे में चिंताएं थीं.
फिल्म का नाम एक साल से सार्वजनिक तौर पर ज्ञात है इसलिए प्रस्तावित परिवर्तन के संबंध में जांच समिति और समीक्षा समिति के साथ हमारी व्यापक बातचीत हुई. इससे भी अधिक महत्वपूर्ण बात है कि सिनेमा हाल में दिखाए जाने वाले टीजर, ट्रेलर और टेलीविजन प्रोमो को पहले ही मूल नाम के साथ प्रमाणपत्र मिल चुका है.
रिलीज से एक सप्ताह पहले यह दोहरा संदेश होगा. समयाभाव के दबाव के कारण हमारे पास इस बात के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बच गया है कि नए नाम 'ह्वाई चीट इंडिया' पर आपसी सहमति जताई जाए.'' इमरान हाशमी ने टी सीरीज फिल्म्स और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर इस फिल्म का निर्माण किया है.