CBSE पेपर लीक मामला: बॉलीवुड सितारों का फूटा गुस्सा, कहा- सीबीएसई मतलब 'करप्‍ट बोर्ड फॉर स्‍टूडेंट्स एजुकेशन'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 29, 2018 03:59 PM2018-03-29T15:59:10+5:302018-03-29T16:25:12+5:30

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं की अर्थशास्त्र और 10वीं क्‍लास के गणित के पेपर लीक होने के कारण अब दुबारा परीक्षा की जाएगी।

Cbse paper leak farhan akhtar vivek oberoi and other bollywood celebrities react on social media | CBSE पेपर लीक मामला: बॉलीवुड सितारों का फूटा गुस्सा, कहा- सीबीएसई मतलब 'करप्‍ट बोर्ड फॉर स्‍टूडेंट्स एजुकेशन'

CBSE पेपर लीक मामला: बॉलीवुड सितारों का फूटा गुस्सा, कहा- सीबीएसई मतलब 'करप्‍ट बोर्ड फॉर स्‍टूडेंट्स एजुकेशन'

मुंबई(29 मार्च):  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं की अर्थशास्त्र और 10वीं क्‍लास के गणित के पेपर लीक होने के कारण अब दुबारा परीक्षा की जाएगी। फिर परीक्षा होने से जहां छात्र खासा नाराज हैं वहीं बॉलीवुड सितारों का भी गुस्सा इस पर देखते बन रहा है।

पेपर लीक मामले पर अब फरहान अख्तर, फिल्‍ममेकर राहुल ढोलकिया, एक्‍टर इमरान हाशमी और विवेक ओबरॉय ने इस मामले पर निराशा जताई है। दरअसल सोमवार (26 मार्च) को सोशल मीडिया पर अर्थशास्त्र के पेपर के लीक होने का दावा किया गया था, जिसके बाद 12वीं के सीबीएसई के छात्रों के बीच परेशानी देखते बन रही है।

ऐसे में फरहान ने आज ट्वीट कर कहा, उन छात्रों के लिए बुरा महसूस हो रहा है, जिन्हें बिना किसी गलती के फिर से परीक्षा में बैठना होगा. यह बहुत ही अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं कामना करता हूं कि उन्हें साहस मिले। 


वहीं, अभिनेता विवेक ने प्रश्न पत्र के लीक होने को अस्वीकार्य व गलत करारा है। उन्होंने लिखा है कि सीबीएसई मामले के बारे में जानकर बहुत निराशा हुई. यह छात्रों के लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य व अनुचित है जिन्होंने इसके लिए बहुत कठिन परिश्रम किया था, मैं सभी छात्रों से अपील करता हूं कि वह अपनी तैयारियों पर इसका प्रभाव न पड़ने दे और यह सोचे कि यह बेहतर करने का दूसरा अवसर है।


अभिनेता इमरान हाशमी ने तो सीबीएसई की फुलफॉर्म पर ही चुटकी ली है, अपने ही अंदाज में उन्‍होंने लिखा, 'दुर्भाग्‍यवश हुए इस पेपर लीक मामले के बाद सीबीएसई के नए मायने हैं, 'करप्‍ट बोर्ड फॉर स्‍टूडेंट्स एजुकेशन'।


राहुल ढोलकिया ने कहा कि प्रश्नपत्रों के लीक मामले में शामिल लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, सीबीएसई परीक्षा की नई तारीख व अन्य जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर एक सप्ताह के भीतर दी जाएगी।


Web Title: Cbse paper leak farhan akhtar vivek oberoi and other bollywood celebrities react on social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे