रवीना टंडन समेत इन तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, ‘धार्मिक भावनाएं आहत’ करने का लगा आरोप

By भाषा | Published: December 26, 2019 07:22 PM2019-12-26T19:22:11+5:302019-12-26T19:22:11+5:30

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, ‘‘ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।’’ यहां अजनाला पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 295-ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Case filed against Raveena Tandon, Farah Khan and Bharti Singh, accused of hurting 'religious sentiments' | रवीना टंडन समेत इन तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, ‘धार्मिक भावनाएं आहत’ करने का लगा आरोप

रवीना टंडन समेत इन तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, ‘धार्मिक भावनाएं आहत’ करने का लगा आरोप

अमृतसर पुलिस ने एक टीवी शो में एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन, निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान और कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि अजनाला ब्लॉक के ईसाई मोर्चा के अध्यक्ष सोनू जफर ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रसारित शो की वीडियो फुटेज के साथ एक शिकायत दर्ज कराई थी।

इसके आधार पर बुधवार को एक मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया, ‘‘ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।’’ यहां अजनाला पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 295-ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी विक्रम जीत दुग्गल ने कहा, ‘‘हमने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और इस संबंध में जांच की जा रही है।’’

Web Title: Case filed against Raveena Tandon, Farah Khan and Bharti Singh, accused of hurting 'religious sentiments'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे