Carry Minati Birthday: एमएस धोनी को चैलेंज दे चुके हैं कैरी मिनाती, 12वीं की छोड़ दी थी परीक्षा, जानें यूट्यूबर के बारे में सब कुछ
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 12, 2020 17:23 IST2020-06-12T13:24:12+5:302020-06-12T17:23:10+5:30
अपने पैशन के कारण कैरी ने अपनी 12वीं की परीक्षा भी छोड़ दी थी। कैरी को अपने घरवालों से भी पूरा सपॉर्ट मिला। पूरे साल यूट्यूब पर बिजी रहने के कारण उन्होंने पढ़ाई नहीं की थी।

कैरी मिनाती के जन्मदिन पर जानें खास बातें (सोशल मीडिया फोटो)
सोशल मीडिया का अगर आप उपयोग करते हैं तो आप कैरी मिनाती उर्फ अजय नागर को जानते ही होंगे। पिछले कई दिनों कैरी सोशल मीडिया के सबसे चर्चिच विषय रहे हैं। वह अपने एक लेटेस्ट टिकटॉक वीडियो Youtube vs Tiktok: The End के जरिए लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। वीडियो में उन्होंने टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इतना तेजी से वायरल हुआ कि सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसी वीडियो के जरिए मिनाती जहां एक ओर विवादों में आए तो दूसरी ओर उन्हें भारत में सबसे अधिक लाइक किए जाने वीडियो की उपलब्धि भी हासिल हुई। कैरी मिनाती ने 12 जून को अपनी उम्र के 20 साल पूरे कर लिए हैं। आइए कैरी के बारे में जानते हैं-
कैरी का पहला चैनल
कैरी मिनाती 21 साल के हैं और एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं। कैरी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। कैरी की शुरुआती पढाई डीपीएस स्कूल में हुई है। लेकिन उनका पढने में मन कभी नहीं लगा। यही कारण है कि उन्होंने केवल 11-12 साल पर पहला यूट्यूब चैनल खोल लिया था। हालांकि ये कोई खास चला नहीं।
कैरी की शुरुआत
परीक्षा नहीं दी
12 वीं कक्षा में कैरी ने पढाई छोड़ दी थी। वह पूरे साल यूट्यूब में बिजी रहे जिस कारण से पढाई नहीं कर पाए। इसमें उनके परिवार ने भी उनका साथ दिया था। 12वीं के इकनॉमिक्स के पेपर से एक दिन पहले उन्होंने अपने पापा से जाकर पेपर ना देने की बात कही। पापा ने कैरी को ज्यादा कुछ नहीं कहा और उनकी बात मान ली। उसके बाद कैरी ने ओपन स्कूलिंग से अपनी पढ़ाई जारी रखी
