कोरोना का कहर, कैंसिल हो सकता है कान फिल्म फेस्टिवल 2020

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 14, 2020 08:11 AM2020-03-14T08:11:04+5:302020-03-14T08:11:04+5:30

कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है। धीरे-धीरे करके ये पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है और इसके फैलने का डर हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है।

cannes film festival 2020 may cancel | कोरोना का कहर, कैंसिल हो सकता है कान फिल्म फेस्टिवल 2020

कोरोना का कहर, कैंसिल हो सकता है कान फिल्म फेस्टिवल 2020

Highlightsकोरोना के कहर के चलते इस साल कान फिल्म फेस्टिवल पर भी खतरा मंडराता नजर आ रहा है. फेस्टिवल के प्रेसिडेंट पियरे लेसर ने माना कि यदि हालात अधिक बिगड़ जाते हैं तो यह इवेंट इस साल कैंसल किया जा सकता है

कोरोना के कहर के चलते इस साल कान फिल्म फेस्टिवल पर भी खतरा मंडराता नजर आ रहा है. इस फेस्टिवल के प्रेसिडेंट पियरे लेसर ने माना कि यदि हालात अधिक बिगड़ जाते हैं तो यह इवेंट इस साल कैंसल किया जा सकता है.

हालांकि, अभी इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. कोरोना जिस तरह से पूरी दुनिया में अपने पैर पसार रहा है, उसे देखते हुए कई फिल्मों की शूटिंग रद्द की जा रही है. इसी वजह से इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से इस मोस्ट अवेटेड फिल्म फेस्टिवल के टलने की भी उम्मीद जताई जा रही है. बता दें कि 73वां कान फिल्म फेस्टिवल 12 से 23 मई 2020 तक आयोजित है. इस फेस्टिवल में दुनियाभर के फिल्मी सितारों समेत लगभग 40 हजार लोग पहुंचते हैं.

कुछ दिनों पहले ही फ्रांस सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर उठाए गए कदमों के तहत 1000 से ज्यादा लोगों के जमावड़े पर रोक लगा दी है. ऐसे में इस इवेंट के पोस्टपोन होने या कैंसल होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. यदि यह फेस्टिवल कैंसल होता है तो ऐसा तीसरी बार होगा. इससे पहले 1948 और 1950 में भी यह कैंसल हो चुका है.

Web Title: cannes film festival 2020 may cancel

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे