नेटफ्लिक्स पर रिलीज नई फिल्म पर फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा #BoycottNetflix

By अमित कुमार | Updated: June 29, 2020 16:35 IST2020-06-29T13:48:23+5:302020-06-29T16:35:56+5:30

तेलुगु फिल्म कृष्णा एंड हिज लीला को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। फैंस लगातार बेहतरीन कंटेट देने वाली नेटफ्लिक्स द्वारा रिलीज की गई इस फिल्म की आलोचना कर रहे हैं।

BoycottNetflix trends on Twitter after Telugu film Krishna and His Leela | नेटफ्लिक्स पर रिलीज नई फिल्म पर फूटा फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा #BoycottNetflix

फिल्म के एक सीन का स्क्रीनशॉट। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsकई बेहतरीन कंटेट देने वाली नेटफ्लिक्स को इन दिनों ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है।इसके पीछे की वजह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली नई तेलुगु फिल्म कृष्णा एंड हिज लीला है। इस फिल्म में एक कृष्णा नाम के लड़के के ढेरों अफेयर्स की कहानी दिखाई गई है।

लॉकडाउन में नेटफ्लिक्स इंडिया पर कई नई फिल्मों और वेब सीरीज को रिलीज किया गया। कोरोना वायरस की वजह से देश भर में थिएटर बंद होने के कारण ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्मों को काफी फायदा पहुंचा है। लॉकडाउन में अधिक से अधिक लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं। नेटफ्लिक्स के अलावा दूसरे अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म को देखने वालों की संख्या में भी बड़ा इजाफा हुआ है। 

कई बेहतरीन कंटेट देने वाली नेटफ्लिक्स को इन दिनों ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। फैंस इसे बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। इसके पीछे की वजह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली नई तेलुगु फिल्म कृष्णा एंड हिज लीला है। दरअसल, इस फिल्म में एक कृष्णा नाम के लड़के के ढेरों अफेयर्स की कहानी दिखाई गई है। जिसे फैंस खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं। 

नेटफ्लिक्स इंडिया को बॉयकॉट करने की मांग

कृष्णा एंड हिज लीला देशभर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है। फिल्म की स्टोरी कुछ ऐसी है जिसकी तुलना लोग भगवान श्री कृष्ण से कर रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म में कृष्णा की एक्स गर्लफ्रेंड का नाम राधा है। ऐसे में फिल्म को जिस तरह से पेश किया गया है उसे भगवान श्री कृष्णा का अपमान बताया जा रहा है। लिहाजा लोग नेटफ्लिक्स इंडिया को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। 

नेटफ्लिक्स की आलोचना कर रहे फैंस 

ट्विटर पर तेजी से #BoycottNetflix ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। भगवान का अपमान करने वाली नेटफ्लिक्स की जमकर आलोचना की जा रही है। लोगों का मानना है नेटफ्लिक्स सेक्सुअल कंटेंट दिखाकर हमारी संस्कृति और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह मुहिम और तेजी पकड़ती जा रही है। 

Web Title: BoycottNetflix trends on Twitter after Telugu film Krishna and His Leela

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे