लाइव न्यूज़ :

#BollywoodFlashback: इस अभिनेता के इश्क में 15 साल तक तब्बू थीं गिरफ्तार, जानिए फिर क्यों नहीं हुए एक दूजे के

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 4, 2018 10:43 IST

तब्बू उन कलाकारों की लिस्ट में आती हैं जिनकी छवि फैंस के दिलों में हमेशा राज करती है।

Open in App

भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय की नायाब छाप छोड़ने वालों की श्रेणी में जिसका नाम आता है वह हैं तब्बू। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तब्बसुम हाशमी यानी तब्बू  उन कलाकारों की लिस्ट में आती हैं जिनकी छवि फैंस के दिलों में हमेशा राज करती  है।

एक से एक जबरदस्त फिल्में देने वाली तब्बू एक बार फिर से फिल्म अंधाधुंध  के जरिए पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। 100 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली तब्बू का जन्म हैदराबाद में हुआ था।तब्‍बू शबाना आजमी की भतीजी और ऐक्‍ट्रेस फरहा नाज की बहन हैं। फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से वह बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाहती थीं। 

14 साल की उम्र में किया डेब्यू

 तब्‍बू ने 14 साल की उम्र में देव आनंद की फिल्म 'हम नौजवान' में काम किया था। तब्बू को लॉन्च करने का क्रेडिट दिग्गज स्टार देव आनंद को ही जाता है ज‍िन्‍होंने फिल्म में अपनी बेटी के रूप में तब्बू को लॉन्च किया। इस फिल्म में उन्‍होंने एक रेप विक्टिम का रोल प्‍ले क‍िया था। बस यही वो फिल्म थी जिसने सिने जगत को तब्बू जैसी अभिनेत्री दी। इस फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय की ऐसी छाप छोड़ी कि हर कोई दीवाना हो गया। इसके बाद तब्बू ने बोनी कपूर की फिल्म 'प्रेम' साइन की लेकिन इस फिल्म को बनने में ही 8 साल का वक्त लग गया। इस वजह से उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'पहला पहला प्यार' रही। लेकिन 'व‍िजयपथ' वो फिल्म थी जिसने उनको असली पहचान दिलाई।

साउथ में किया कमाल

एक अलग ही तरह की फिल्में करने वाली तब्बू  ने तमिल जगत में भी खूब धमाल मचाया था। वह उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने बॉलीवुड समेत तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। कहा जाता है कि इन फिल्मों में तब्बू ने कई बोल्ड सीन भी दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने मराठी, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है।

जैकी पर कराया था केस दर्ज

एक समय में जैकी श्रॉफ पर तब्बू ने छेड़छाड़ का केस दर्ज किया था। कहते हैं इस केस ने बॉलीवुड के गलियारो में खूब शोर मचाया था। खुद तब्बू की बहन फराह ने एक बार कहा था कि 1986  में एक पार्टी के दौरान जैकी ने तब्बू के साथ छोड़छाड़ की थी। हालांकि खुद तब्बू ने इस पर कभी कुछ नहीं कहा। फराह ने कहा था कि अगर डैनी बीच-बचाव करने नहीं आते तो जैकी सारी हदें पार कर चुके होते। यही कारण है कि कभी तब्बू ने जैकी के साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। हांलाकि अभी तक इस बात पर कोई मुहर नहीं लगी है कि ऐसा हुआ था कि नहीं लेकिन बात तब्बू की होती है तो ये बात  हमेशा सामने आती ही है।

15 साल तक रहा अफेयर पर नहीं की शादी

एक वक्त ऐसा भी था जब तब्‍बू का सुपरस्टार नागार्जुन के अफेयर को लेकर खूब चर्चाएं हुईं।  कहा जाता है कि दोनों एकदूसरे को बेहद पसंद करते थे। दोनों की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। इस वक्त नागार्जुन शादीशुदा थे। कहते हैं दोनों का अफेयर करीब 15 साल तक चला था। उस समय की रिपोर्ट के मुताबिक नागार्जुन ने अपने घर के पास ही तब्‍बू को एक महंगा घर भी दिलवाया था, नागार्जुन, तब्‍बू से प्‍यार तो करते थे लेकिन वे अपनी शादी भी नहीं तोड़ना चाहते थे। यही वो कारण था जिस कारण से दोनों एकदूसरे से अलग हो गये। दोनों का रिश्ता इतना पक्का था कि तब्बू मुंबई छोड़कर हैदराबाद ही बस गई थीं।  आज तक  तब्‍बू ने अभी तक शादी नहीं की है। यही कारण है कि नागार्जुन के द्वारा शादी ना होने के कारण आज तक तब्बू ने शादी नहीं की है।

वेज हैं तब्बू

2007 में अमिताभ बच्चन के साथ तब्बू की फिल्म 'चीनी कम' र‍िलीज हुई। इस फिल्म में तब्बू ने एक 34 साल की महिला का किरदार निभाया जिसे 64 साल के बुजुर्ग (अमिताभ बच्चन) से प्यार हो जाता है। इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने काफी पसंद क‍िया था।

माचिस के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया,2001 में आई “चांदनी बार” में तब्बू का अभिनय बेमिसाल रहा. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें 2011 में भारत सरकार ने पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया।

अब वह अंधाधुंन फिल्म के जरिए इस हफ्ते एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं।  मर्डर मिस्ट्री पर आधारित  फिल्म में तब्बू का सबसे अहम रोल है। खास बात ये है कि ट्रेलर देखकर फैंस तब्बू के रोल को लेकर खासा एक्साइटेड हैं। पहली बार वह राधिका और आयुष्मान के साथ पर्दा भी शेयर करेंगी। ऐसे में देखना होगा कि इस फिल्म में अब वह क्या कमास करती हैं लेकिन उनके फैंस को फिर से कुछ जबरदस्त करने की ही उम्मीद है।

टॅग्स :बॉलीवुड फ्लैशबैकतब्बू
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीशेक्सपियर का बेटा, देवकीनंदन खत्री और ‘अमन’ के बर्ट्रेंड रसेल

बॉलीवुड चुस्कीManoj Kumar Passes Away: कब होगा मनोज कुमार का अंतिम संस्कार? एक्टर के बेटे ने दी डिटेल

भारतRIP Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी ने शेयर की सालों पुरानी फोटो, अभिनेता को याद कर हुए भावुक

बॉलीवुड चुस्कीRani Mukerji Birthday Special: 'मर्दानी' से लेकर 'हिचकी' तक रानी मुखर्जी की ये फिल्में छू लेंगी आपका दिल, देखें ऑनलाइन

बॉलीवुड चुस्कीHappy Birthday Anupam Kher: आसान नहीं थी फिल्म इंडस्ट्री की राह, फिर भी नहीं मानी हार..., आज बड़े अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं अनुपम खेर; जानें उनके बारे में

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया