#BollywoodFlashback: 'गदर' मचाने के बाद क्या 'जीनियस' बन पाएंगे अनिल शर्मा ?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 23, 2018 20:31 IST2018-08-23T17:13:04+5:302018-08-23T20:31:00+5:30

निर्देशक अनिल शर्मा की गदर ने बॉक्स ऑफिस तब रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी और हर एक किरदार ने फिल्म में अपनी जान लगा दी थी।

#BollywoodFlashback: Gadar director anil sharma upcoming hindi movie genius | #BollywoodFlashback: 'गदर' मचाने के बाद क्या 'जीनियस' बन पाएंगे अनिल शर्मा ?

#BollywoodFlashback: 'गदर' मचाने के बाद क्या 'जीनियस' बन पाएंगे अनिल शर्मा ?

बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें हमेशा फैंस देखना पसंद करते हैं। ये फिल्में जब भी फैंस देखते हैं उनके अंदर एक अलग ही उत्साह आ जाता है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है सुपरहिट फिल्म गदरः एक प्रेमकथा का। निर्देशक अनिल शर्मा की गदर ने बॉक्स ऑफिस तब रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी और हर एक किरदार ने फिल्म में अपनी जान लगा दी थी।

गदर, भारत पाकिस्तान बंटवारे पर बनी एक खूबसूरत प्रेम कहानी थी। इसमें तारा सिंह (सनी दयोल) नाम के एक सिख ट्रक ड्राइवर को भारत में छूट गई रसूखदार परिवार की शकीना (अमीषा पटेल) से प्यार हो जाता है और शादी हो जाती है। बाद में धोखे से शकीना के वालिद अशरफ अली (अमरीश पुरी) पाकिस्तान बुला लेते हैं। फिर तारा निकलता है पाकिस्तान अपनी पत्नी को लाने। यही फिल्म उफान पर आती है। पाकिस्तान में एक भारतीय की हुंकार ने फैंस को थिएटर में सीटी बजाने पर मजबूर कर दिया था। कहते हैं उस समय इस फिल्म ने  77 करोड़ रु. कमाए थे। वहीं फिल्म के लाइफ टाइम कलेक्शन की बात करें तो वो लगभग 400 करोड़ रु. की आंकी गई थी।

फिल्म का वो बच्चा

फिल्म को जिसने भी देखा उसको एक बच्चे ने खूब अपनी तरफ खींचा। उस क्यूट से बच्चे का नाम फिल्म में जहां जीते था तो वहीं असल जिंदगी में उसका नाम उत्कर्ष शर्मा है। ये बच्चा फिल्म के ही निर्देशक अनिल शर्मा का था। फिल्म में कुछ खास सीन बड़ी खूबसूरती के साथ जीते पर फिल्माए गए थे, जिसको उसने उसी सादगी के साथ पर्दे पर निभाया था। सनी दयोल का हिन्दुस्तान जिंदाबाद वाले डायलॉग को इसी बच्चे ने चार चांद लगाए थे।

अनिल ने करवाया था असली सीन

फिल्म में इस बच्चे ने कई ऐसे सीन किए थे जिसको करवाते समय खुद निर्देशक अनिल शर्मा तक डरे हुए थे। एक साक्षात्कार में खुद अनिल ने बताया है कि फिल्म में एक सीन है जब सनी को ट्रेन के ऊपर अमीषा पटेल के साथ एक बोगी से दूसरी बोगी पर दौड़ते-जंप करते हुए जाना था। इस सीन में सनी के कंधे पर जीते होता है। इस सीन की शूटिंग के दौरान ट्रेन 40 किलोमीटर की स्पीड से चल रही थी। लेकिन उस उत्कर्ष  की आंखों में कोई डर नहीं था। कमाल तो ये है कि जब ये सीन हो रहा था तो मैंने आंखे बंद कर ली थीं और जब ट्रेन रुकी शूट कट की आवाज आई मैंने तब आंख खोलकर देखा, तो सनी उत्कर्ष के साथ खेल रहे थे।

काटे गए थे सीन

बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ के डायलॉग्स फैंस की जुंबा पर आज भी राज करते हैं। एक एक सीन फिल्म का जैसे आंखों के सामने घूमते हों जैसे हैडपंप उखाड़ने से लेकर कई और सीन भी सभी को याद होंगे। लेकिन शायद ही फैंस को पता हो कि फिल्म में कई ऐसे सीन थे जिनको अनिल शर्मा से हटवाने को कहा गया था और कई ऐसे सीन और डायलॉग थे जिनपर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी गई थी।

फिल्म को कहा गया था फ्लॉप

इस बात का खुलासा खुद अनिल शर्मा ने किया था कि जब वह फिल्म को बना रहे थे तो हर किसी ने कहा था कि वे फिल्म ना बनाए ये फ्लाप होगी। यहां तक की इंदौर से गदर बनने  के पहले डिस्ट्रीब्यूटर बने, लेकिन उन्हें भी फिल्म पर भरोसा नहीं था। इसलिए वे इसके पहले शो के लिए 100 लोगों को साथ लेकर आए थे। इन 100 लोगों ने भी फिल्म को फ्लॉप बताया था और अपने हाथ इससे खींचकर पैसे वापस ले लिए थे। लेकिन फिल्म रिलीज हुई और पर्दे पर धमाल मचा दिया। इसके बाद उनसे डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा था कि यह उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी। '

इस फिल्म के साथ हुई थी रिलीज

गदर के साथ एक और अनोखा काम हुआ था। अनिल शर्मा ने इस फिल्म को लगान के साथ रिलीज किया था। कहते हैं जब हर किसी को लगता था कि  लगान के आगे गदर पस्त हो जाएगी। क्योंकि जहां गदर भारत पाकिस्तान के बंटवारे को पेश कर रही थी तो वहीं, लगान भारत में अंग्रेजों के शासनकाल को पेश कर रही थी। लेकिन गदर ने ऐसा धमाका किया था कि आज तक लोग उसे भूले नहीं।

बेटे को कर रहे हैं लांच

'गदर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अब अनिल शर्मा अब अपने बेटे उत्कर्ष  को लॉन्च करने जा रहे हैं । उत्कर्ष की बतौर लीड रोल में अब फिल्म  'जीनियस' से वह पर्दे पर धमाल करने को तैयार हैं। वहीं, अनिल शर्मा जिस तरह की फिल्मों के लिए फैंस के बीच जानें जाते हैं,‘जीनियस’ उसी जायके को पेश करने वाली फिल्म है। इसमें दर्शकों को भरपूर इमोशन, जबरदस्त एक्शन, मासूम इश्क और खूंखार खलनायक देखने को मिलेगा। ऐसे में देखना होगा अनिल छोटे से जीते के जरिए अब जीनियस में क्या अनोखा फैंस के सामने परोसते हैं।

Web Title: #BollywoodFlashback: Gadar director anil sharma upcoming hindi movie genius

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे