Bollywood Taja Khabar: जब शूटिंग करते समय रोने लगे वरुण धवन, इस वजह से फिर ट्रोल हुईं सोनाक्षी सिन्हा, पढ़ें बॉलीवुड की पांच बड़ी खबरें

By अमित कुमार | Updated: May 15, 2020 17:21 IST2020-05-15T17:21:48+5:302020-05-15T17:21:48+5:30

वरुण के मुताबिक सीन को करते-करते वह इतने इमोशनल हो गए कि सच में रोने लगे और सीन खत्म होने के बाद भी उनकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। 

Bollywood Taja Khabar varun dhawan sonakshi sinha vidya balan av arun latest news | Bollywood Taja Khabar: जब शूटिंग करते समय रोने लगे वरुण धवन, इस वजह से फिर ट्रोल हुईं सोनाक्षी सिन्हा, पढ़ें बॉलीवुड की पांच बड़ी खबरें

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsहाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने एक सेल्फी पोस्ट की साथ में एक ऐसा कैप्शन लिख दिया कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।तमिल इंडस्ट्री से अब एक बुरी खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के यंग डायरेक्टर एवी अरुण प्रसाद उर्फ वेंकट शुक्रवार सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गए।'शकुंतला देवी' को लेकर भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बातें चल रही है।

लॉकडाउन के कारण थिएटर्स बंद हैं और फिल्में भी रिलीज नहीं हो पा रही है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से कनेक्ट रहने की कोशिश कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में अपने फैंस से इंस्टाग्राम लाइव चैट पर बात की। इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। फैंस के साथ उन्होंने खुद से जुड़ी हुई कई कहानियां शेयर कीं। 

इस दौरान उनसे उनके करियर का सबसे इमोशनल सीन के बारे में भी पूछा गया। एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए वरुण धवन ने कहा कि वह शूजित सरकार की फिल्म 'अक्टूबर' का सीन करते-करते वह काफी इमोशनल हो गए थे। वरुण के मुताबिक सीन को करते-करते वह इतने इमोशनल हो गए कि सच में रोने लगे और सीन खत्म होने के बाद भी उनकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। 

ट्रोलर्स के निशाने पर फिर आईं सोनाक्षी सिन्हा, इस बार सेल्फी पोस्ट करना पड़ा भारी

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने एक सेल्फी पोस्ट की साथ में एक ऐसा कैप्शन लिख दिया कि लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल, सोनाक्षी ने अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, संडे सेल्फी क्योंकि मुझे पता नहीं आज कौन सा दिन है। सोनाक्षी ने बुधवार को यह तस्वीर पोस्ट की थी। फिर क्या था लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर अलग-अलग तरह की नसीहते देने लगे। 

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक फैन ने रामायण के सवाल को लेकर सोनाक्षी को ट्रोल करने की कोशिश की थी। सोनाक्षी सिंहा ने फैंस के साथ सवाल-जवाब का सेशन किया। इस दौरान एक फैन ने उनसे रामायण से संबंधित प्रशन किया। सोनाक्षी सिंहा से जब पूछा गया कि 'रामायण में संजीवनी बूटी कौन लाया था'? 

फिल्म रिलीज होने से पहले ही सड़क हादसे में डायरेक्‍टर एवी अरुण की मौत, सदमे में फैंस

तमिल इंडस्ट्री से अब एक बुरी खबर सामने आ रही है। इंडस्ट्री के यंग डायरेक्टर एवी अरुण प्रसाद उर्फ वेंकट शुक्रवार सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो एवी अरुण बाइक चला रहे थे जब एक लॉरी से टकराने के बाद मौके पर उनकी मौत हो गई। अरुण की पहली फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही वह दुनिया छोड़कर चले गए। अरुण की पहली फिल्म 4 जी रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म को लेकर वह काफी उत्साहित थे। 

म्यूजिक डायरेक्टर जीवी प्रकाश ने उनकी मौत पर श्रद्धांजलि दी है। वहीं फैंस भी लगातार सोशल मीडिया पर उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। इससे पहले 'क्राइम पेट्रोल' फेम शफीक अंसारी की कैंसर के कारण मौत हो गई थी। कैंसर की वजह से 52 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। कैंसर से जूझ रहे एक्टर को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उनका निधन हो गया। 

विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' को लेकर आई बड़ी खबर, जानें कहां देख सकते हैं आप इसका वर्ल्ड प्रीमियर

'शकुंतला देवी' को लेकर भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बातें चल रही है। विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी सूचना देते हुए लिखा- मुझे खुशी हो रही है कि ऐसी मुश्किल घड़ी में भी हम आप लोगों का मनोरंजन कर पा रहे हैं। जल्द ही आप शकुंतला देवी जल्द प्राइम वीडियो पर आप अपने परिवार के साथ देख सकेंगे। विद्या के इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट्स कर अपने विचार रख रहे हैं। फैंस इस फिल्म का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं।

फिल्म ‘शकुंतला देवी- ए ह्यूमन कंप्यूटर’तेजी से गणित के समीकरण हल करने के लिए जानी जाने वाली शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के लीड रोल में विद्या बालन नजर आएंगी। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शन और विक्रम मल्होत्रा द्वारा निर्मित यह फिल्म 2020 की गर्मियों में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होनी थी, लेकिन अब इसे ऑनलाइन ही रिलीज किया जाएगा। 

'गुलाबो सिताबो' के अलावा ओटीटी पर यह पांच दमदार फिल्में होंगी रिलीज, यहां जानें पूरी लिस्ट

कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए देशभर में लगे लॉकडाउन में सिनेमाघरों के बंद होने के कारण फिल्म निर्माता अब अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए डिजीटल प्लेटफॉर्म की ओर रुख करने लगे हैं। अमिताभ बच्चन-आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘‘गुलाबो सिताबो’’ के बाद अब विद्या बालन-अभिनीत बायोपिक फिल्म ‘‘शकुंतला देवी’’ को भी अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटल रिलीज करने की तैयारी चल रही है। 

अमेजन प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को अपनी सीधी रिलीज सेवा की घोषणा की, जिसमें पाँच भारतीय भाषाओं वाली फिल्में शामिल हैं। इसमें हिंदी फिल्में ‘‘गुलाबो सिताबो’’ और ‘‘शकुंतला देवी’’, तमिल फिल्म ‘‘पोनमगल वंधल’’, तमिल-तेलुगु द्विभाषी फिल्म ‘‘पेंगुइन’’, मलयालम में ‘‘सूफीयम सुजातायम’’ और कन्नड़ फिल्म ‘‘लॉ’’, ‘‘फ्रेंच बिरयानी’’ शामिल हैं। 

Web Title: Bollywood Taja Khabar varun dhawan sonakshi sinha vidya balan av arun latest news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे